UP News: 'फिर से शुरू करें घर वापसी अभियान...', बस्ती दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने किया आह्वान
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आर्य़ समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आर्य़ समाज के योगदान के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया कि आर्य समाज ने कई क्रांतिकारियों को जन्म दिया है.
![UP News: 'फिर से शुरू करें घर वापसी अभियान...', बस्ती दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने किया आह्वान UP CM Yogi Adityanath attended arya samaj golden jubilee celebration in basti ann UP News: 'फिर से शुरू करें घर वापसी अभियान...', बस्ती दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने किया आह्वान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/c543c2a1da81ea36c682a7074867c0611696436143926490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को आर्य समाज (Arya Samaj) द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. जहां उन्होंने रचितांजलि पुस्तक का विमोचन भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आर्य समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे फिर से घर वापसी का कार्यक्रम शुरू करें, ताकि वैदिक शिक्षा से अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें.
सीएम योगी के आगमन को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही. सीएम योगी ने बस्ती में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और मंडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उसके बाद उन्होंने महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया.
सीएम योगी ने आर्य समाज के योगदान को ऐसे किया याद
आर्य समाज के स्वर्ण जयंती समारोह के संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अहम मुद्दों पर बात की. सीएम योगी ने मुगल काल से शुरू करके ब्रिटिश राज और फिर वर्तमान काल में आर्य समाज के योगदान पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि कैसे आर्य समाज वर्षों से समाज को सही दिशा देने के लिए एक वृहद आंदोलन चला रहा है. सीएम योगी ने कहा, ''आर्य समाज हर परिस्थिति में अपना सराहनीय योगदान देता रहा है. आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद ने समाज में लोगों को जागृत करने का काम किया था. आर्य समाज की बात करने पर देश के आजादी काल की याद आती है. आर्य समाज निर्भीकता से कार्य करना सिखाता है. ''
आर्य समाज ने कई क्रांतिकारियों को पैदा किया- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, ''वैदिक काल से आर्य समाज धर्मांतरण को रोकने की दिशा पुहजोर तरीके से काम करता आ रहा है. बस्ती से कराची तक आर्य समाज के मूल्यों का बोलबाला था. आर्य समाज ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वदेशी आंदोलन की लड़ाई शुरू की थी, आर्य समाज ने धर्मांतरण जैसे घिनौने और अनैतिक कार्य को रोकने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था. आर्य समाज ने शिक्षा को आगे बढ़ाया है और आज़ादी की लड़ाई में आर्य समाज ने अनेक क्रांतिकारी पैदा किए जिसमें अशफाक उल्ला खान जैसे कई क्रांतिवीर शामिल हैं.''
.ये भी पढ़ें- Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में घायल बच्चों से मिलने पहुंचे BJP सांसद रवि किशन, बोले- 'मैं निशब्द हूं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)