एक्सप्लोरर

सीएम योगी ने वनटांगिया गांव में मनाई दीवाली, 185 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

UP CM Celebrate Diwali: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार भी दीपावली खास ढंग से मनाई. उन्होंने गोरखपुर के वनटांगिया समाज के लोगों के साथ 8वीं बार दीपोत्सव मनाया और कई परियोजनाओं की सौगात दी.

Gorakhpur News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के साथ दीपावली का पर्व मनाकर खुशियां साझा कीं वनग्राम में आयोजित दीपोत्सव में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक एकता का मंत्र देते हुए जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों पर करारा प्रहार किया. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांट रहा है. कोई अव्यवस्था पैदा करने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि बांटने वाले इन तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है, जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया, वही काम बांटने वाले कर रहे हैं.

74 परियोजना का हुआ लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम में बुधवार (20 अक्टूबर) को दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद गुरुवार पूर्वाह्न वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन पहुंचे. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. 

विपक्ष पर सीएम ने साधा निशाना
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना है. उन्होंने कहा, "अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दिया तो ये फिर ये गुंडागर्दी, अराजकता, दंगा कराने का काम करेंगे. ये कहीं ताड़का को भेजेंगे, कहीं खर दूषण को भेजेंगे."

सीएम योगी ने कहा, "वे लोग कहीं चण्ड मुण्ड को लेकर जाएंगे, अव्यवस्था पैदा करेंगे. बेटी-बहन की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे. कहीं गरीब की जमीन कब्जा करेंगे, कहीं व्यापारी का अपहरण करेंगे. कहीं राह चलते किसी राहगीर को गोली मारेंगे. कहीं पर्व और त्योहार से पहले दंगा भड़काएंगे. 2017 से पहले ये लोग यही काम तो कर रहे थे."

'सुरक्षा में सेंध पर होगा राम नाम सत्य'
मुख्यमंत्री ने कहा, "अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य हो जाएगा. अब कोई जबरन कानून हाथ में लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर जाएगा." उन्होंने कहा, "कोई राह में किसी बहन-बेटी की इज्ज़त से खिलवाड़ करेगा तो उसे पता है कि यह रास्ता उसे दुर्योधन और दुशासन की गति प्रदान कर देगा. कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालने का काम करेगा तो उसे भी अंजाम पता है."

अयोध्या दीपोत्सव पर क्या कहा?
सीएम योगी ने अयोध्या में बुधवार को आयोजित भव्य और दिव्य दीपोत्सव की भावपूर्ण चर्चा करते हुए कहा, "राक्षसराज का अंत कर प्रभु श्रीराम जब 14 वर्ष बाद अयोध्या आए तो दीपावली मनाई गई." उन्होंने कहा, "जब भी दीपोत्सव कार्यक्रम होता है तो उसका प्रतिफल होता है रामराज्य की स्थापना होती है. रामराज्य वह होता है जहां शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिलता है, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता है." 

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में राशन, मकान, आयुष्मान, रसोई गैस समेत सभी योजनाओं का लाभ लोगों को बिना भेदभाव मिल रहा. विकास, सुरक्षा और रोजगार की गारंटी, यही तो रामराज्य है." मुख्यमंत्री ने कहा, "अयोध्या में रामलला के अपने मंदिर में प्रतिष्ठित न होने से पिछले 500 वर्षों से रामराज्य की संकल्पना अधूरी थी. अयोध्या सूनी थी. अयोध्या की पहचान जिस प्रभु राम से थी, वह ही वहां नहीं थे."

'रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अराजक और विभेदकारी तत्वों को बजरंगबली की तर्ज पर जवाब देने की सलाह दी कि आदर्श राष्ट्रभक्त बनिए. उन्होंने कहा कि एक रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त हो सकता है. सच्चा राष्ट्रभक्त दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देता है. सीएम योगी ने कहा, "जो देश का दुश्मन है वह हमारा दुश्मन है. देश का दुश्मन कभी हमारा मित्र नहीं हो सकता."

वनटांगिया समाज को मिला ये लाभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वनटांगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना बेहद महत्वपूर्ण था, जिससे समाज और देश विरोधी इन्हें भटकाने में सफल न होने पाएं. उन्होंने कहा कि वह वनटांगियों के आंदोलन में सहभागी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सात साल पहले वनटांगिया गांव में एक भी पक्का मकान नहीं था जबकि आज एक भी कच्चा मकान नहीं है.

सीएम योगी ने बताया कि यहां 770 पक्के मकान बनाए गए हैं, 800 से अधिक लोगों के राशन कार्ड बने हैं. चार हजार लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है. 113 को वृद्धा पेंशन, 66 को निराश्रित पेंशन, 25 को दिव्यांगजन पेंशन और 12 बालिकाओं को सीएम कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया है. 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर घर शौचालय है, तो गांव में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल हैं. साथ में एनआरएलएम के तहत यहां 38 महिला समूहों का गठन हुआ है और 882 लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड भी बने हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांवों को राजस्व गांव घोषित किया गया ताकि खुशहाली लाई जा सके.

'हर व्यक्ति के घर जले दीप'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "वह अपने आसपास के उन लोगों की मदद अवश्य करें, जो किन्हीं कारणों से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि यह कोशिश होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति पर्व के उल्लास से वंचित न रहे. हमारा प्रयास होना चाहिए दिवाली में कि हर घर में दीप जले और हर व्यक्ति तक मिठाई भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें: Sishamau By Election 2024: सपा का गढ़ या बीजेपी की नई रणनीति, जातीय समीकरणों के खेल में कौन मारेगा बाजी?

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कनाडा में सुपरलैब का भंडाफोड़! भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियार बरामद, भारतीय मूल का एक शख्स गिरफ्तार
कनाडा में सुपरलैब का भंडाफोड़! भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियार बरामद, भारतीय मूल का एक शख्स गिरफ्तार
10 खिलाड़ियों पर 200 करोड़ रुपये खर्च? IPL 2025 की ऑक्शन से पहले मालामाल हो गए कई प्लेयर
10 खिलाड़ियों पर 200 करोड़ रुपये खर्च? IPL 2025 की ऑक्शन से पहले मालामाल हो गए कई प्लेयर
US Presidential Elections: कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं मार्वल के सुपरहीरोज, वीडियो आया सामने
कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं मार्वल के सुपरहीरोज, वीडियो आया सामने
Watch: विराट ने उतारी यशस्वी जायसवाल की नकल, किंग कोहली का मस्ती भरा वीडियो वायरल
विराट ने उतारी यशस्वी जायसवाल की नकल, किंग कोहली का मस्ती भरा वीडियो वायरल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Singham Again Review: Rohit Shetty not Again! Ajay Devgn का नहीं चला जादू! फीकी पड़ी Singham DeepikaKhesari Lal Yadav को पसंद है मुकाबला? इस Diwali बताया उनके लिए क्या हैं Shri Ram?Bhool Bhulaiyaa 3 Review: Vidya Balan & Madhuri Dixit हैं फिल्म की जान! Kartik Aaryan ने किया ImpressSeema Sajdeh ने Ranveer को क्या नाम दिया हैं ? बताई पटाखों में अपनी पसंद

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कनाडा में सुपरलैब का भंडाफोड़! भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियार बरामद, भारतीय मूल का एक शख्स गिरफ्तार
कनाडा में सुपरलैब का भंडाफोड़! भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियार बरामद, भारतीय मूल का एक शख्स गिरफ्तार
10 खिलाड़ियों पर 200 करोड़ रुपये खर्च? IPL 2025 की ऑक्शन से पहले मालामाल हो गए कई प्लेयर
10 खिलाड़ियों पर 200 करोड़ रुपये खर्च? IPL 2025 की ऑक्शन से पहले मालामाल हो गए कई प्लेयर
US Presidential Elections: कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं मार्वल के सुपरहीरोज, वीडियो आया सामने
कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं मार्वल के सुपरहीरोज, वीडियो आया सामने
Watch: विराट ने उतारी यशस्वी जायसवाल की नकल, किंग कोहली का मस्ती भरा वीडियो वायरल
विराट ने उतारी यशस्वी जायसवाल की नकल, किंग कोहली का मस्ती भरा वीडियो वायरल
4 Essential Vaccines Every Woman Should Get: लड़कियों को जरूर लगाएं ये चार वैक्सीन, नाम तुरंत कर लें नोट
लड़कियों को जरूर लगाएं ये चार वैक्सीन, नाम तुरंत कर लें नोट
Singham Again: अजय देवगन की फिल्म में चुलबुल पांडे की एंट्री, सलमान खान का कैमियो देख लोगों ने मारी सीटी
अजय देवगन की फिल्म में चुलबुल पांडे की एंट्री, सलमान खान का कैमियो देख लोगों ने मारी सीटी
शख्स ने की सेलेना गोमेज से जय श्री राम का नारा लगाने की डिमांड, एक्ट्रेस का रिएक्शन हो रहा वायरल
शख्स ने की सेलेना गोमेज से जय श्री राम का नारा लगाने की डिमांड, एक्ट्रेस का रिएक्शन हो रहा वायरल
ट्रंप ने बनाया अमेरिकी चुनाव में हिंदू हित को मुद्दा, भारतीयता के मुद्दे अब दुनियावी राजनीति के मसले
ट्रंप ने बनाया अमेरिकी चुनाव में हिंदू हित को मुद्दा, भारतीयता के मुद्दे अब दुनियावी राजनीति के मसले
Embed widget