Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार (5 नवंबर) को झारखंड के जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस मौके पर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी की अगुवाई में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.
झारखंड की सभी 81 सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव में महज हफ्ते भर से कम समय बचा है, ऐसे में बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया. बीजेपी के समर्थन में प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पहुंचे.
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग कहते थे कि प्रभु राम तो हुए ही नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है. उन्होंने कहा कि इसी साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से राम मंदिर का उद्घाटन हुआ.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह नया भारत है, जो बोलता है, वह करता है." बीजेपी सरकार की पीठ थपथपाते हुए सोएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अब उत्तर प्रदेश में नो दंगा अब सब है चंगा." उन्होंने कहा, "अब उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं होता सभी त्योहार अच्छे से मनाए जाते हैं."
'कांवड़ यात्रा पर बरसाए जाते हैं फूल'
उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "साल 2017 से पहले यूपी की सरकार कांवड़ यात्रा नहीं निकालने देती थी, जब हम आए तो हमने कांवड़ यात्रा को शुरू किया." उन्होंने कहा, "लोग कहते थे यह नहीं हो पाएगा दंगा हो जाएगा तो हमने कहा एक बार आर-पार हो ही जाए. जिसके बाद अब यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दंगा नहीं होता बल्कि उनके ऊपर पुष्प वर्षा होती है."
केंद्र सरकार की तारफी करते हुए सीएम योगी ने कहा, "भारत अपने नागरिकों को मुफ्त अनाज दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान है जो भीख का कटोरा लेकर दर-दर भटक रहा है. कोई उसको भीख नहीं दे रहा." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग आज एक किलो आटे के लिए भी तरस रहे हैं.
आलमगीर आलम की औरंगजेब से तुलना
झारखंड की इंडिया गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की. उन्होंने अपने संबोध में कहा," एक आलमगीर औरंगजेब था, जिसने देश को लूटा और दूसरे जेएमएम के एक मंत्री था जिसका नाम "आलमगीर" था, जिसने गरीबों को को खूब लूटा है."
सीएम योगी ने लगाए ये आरोप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "लोगों ने मुझे बताया कि जब से झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और INDI गठबंधन की सरकार आई है, तब से यहां घुसपैठ शुरू हो गई है और जनसांख्यिकी बदलने लगी है." उन्होंने कहा, "यहां तक कि दुर्गा पूजा या रामनवमी के जुलूसों पर भी पथराव होता है. मैंने लोगों से कहा कि चाहे वो पत्थरबाज हों या उपद्रवी, उनके लिए एक ही समाधान है और वह है भाजपा को लाना.
ये भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक की मां सड़क हादसे में घायल, सिर में लगे 18 टांके, कार के परखच्चे उड़े