UP Employees News: यीएम योगी का दिवाली तोहफा, सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए किया बड़ा एलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और संविदा कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर महीने का वेतन देने का निर्देश दिया है.
यूपी (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है. योगी ने प्रदेश के कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में तोहफा दिया है. योगी ने दिवाली से पहले सभी कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा यूपी सरकार 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को भी दिवाली से पहले तोहफा देने की तैयारी में है. सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली बोनस और महंगाई भत्ता एक साथ दे सकती है.
एक नंवबर तक मिले वेतन- योगी आदित्यनाथ
वहीं, सीएम योगी ने गुरुवार को निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली के मद्देनजर सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर महीने के वेतन का भुगतान हर हाल में 1 नवंबर तक किया जाए.
दीपावली पर्व के दृष्टिगत सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान प्रत्येक दशा में 01 नवम्बर, 2021 तक कर दिया जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 28, 2021
गुरुवार को हुई अहम बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. त्योहारों को देखते हुए खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा गया है. सीएम योगी ने खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.
आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखी जाए। खाद्य सामग्री में मिलावट की प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 28, 2021
इसके अलावा सीएम ने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. योगी ने अधिकारियों से कहा कि खाद्य वस्तुओं के मूल्य नियंत्रित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं.
ये भी पढ़ें: