लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कोरोना वैक्‍सीन की उपलब्‍धता और इसके लिए आवश्‍यक कोल्‍ड स्टोरेज श्रृंखला की स्‍थापना पर विस्‍तार से चर्चा करते हुए, भंडारण क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया है. मुख्‍यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में स्‍टोरेज क्षमता को 15 दिसंबर तक बढ़ाकर दो लाख 30 हजार लीटर करने, जिला और मंडल स्‍तर पर कोरोना वैक्‍सीन के भंडारण के लिए कोल्‍ड स्टोरेज चेन की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए.


वैक्सीन की सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएं
सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वैक्सीन की सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएं ताकि वैक्सीन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि वैक्सीन स्टोरेज स्थल की सुरक्षा बिल्कुल उसी तरह सुनिश्चित की जाए जिस प्रकार चुनाव के दौरान ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है. साथ ही उन्होंने टीका लगाने के लिए बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए.


तेजी से किया जा रहा है काम
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में मौजूद कोल्ड स्टोरेज चेन की क्षमता 90 हजार लीटर है, जिसे अब बढ़ाकर 2 लाख 30 हजार लीटर करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में तेजी से काम किया जा रहा है और क्षमता वृद्धि के इस लक्ष्य को आगामी 15 दिसम्बर, 2020 तक हासिल कर लिया जाएगा.



ये भी पढ़ें:



कोरोना जांच के मामले में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, दो करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना


पिछले साल लगे कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने के नाम पर सौ करोड़ का खेल आया सामने, कंपनी पर दर्ज हुई FIR