CM Yogi on Coromandel Express Derail: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद बड़ा हादसा हुआ. इस दर्दनाक हादसे में 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 350 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. वहीं इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की है. सीएम योगी ने ओडिशा हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा-"उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है."


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इस ट्रेन हादसे को लेकर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में कई बोगियां पटरी से उतरी हैं, कुछ बोगियों की क्षतिग्रस्त होने की सूचना रिपोर्ट हुई हैं, बचाव अभियान जारी है. मुख्य सचिव ओडिशा ने बताया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया है.



वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की चार टुकड़ियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं. दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है.


UP News: राहुल गांधी के बयान पर आराधना मिश्रा का बीजेपी पर पलटवार, कहा- 'मुझे कहते हुए शर्म आती है...'