पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, क्या बोले मुख्यमंत्री?
Acharya Kishore Kunal Passed Away: पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सुबह हृदयाघात हुआ जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.
CM Yogi on Acharya Kishore Kunal Passed Away: बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) के पूर्व प्रमुख और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का रविवार (29 दिसंबर) को पटना में हृदयाघात से निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. वहीं उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-"श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य, महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन अत्यंत दुःखद और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं शुभचिन्तकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.ॐ शांति!"
कुणाल के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सुबह हृदयाघात हुआ जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. 1972 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी कुणाल पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव थे, यह ट्रस्ट राज्य में कई अस्पताल भी चलाता है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने व्यक्त किया शोक
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किशोर कुणाल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उपमुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, "किशोर कुणाल जी का जीवन समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित था. उन्होंने महावीर मंदिर को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाई और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए. उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है.' उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
अयोध्या में कब तक पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य? नृपेन्द्र मिश्र ने बता दिया सही समय