Army Truck Fire: पुंछ-जम्मू हाईवे पर आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
Army Truck Caught Fire: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जम्मू कश्मीर में सेना के ट्रक में लगी आग की घटना में 5 जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है और जवानों की शहादत को नमन किया.
![Army Truck Fire: पुंछ-जम्मू हाईवे पर आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख UP CM Yogi Adityanath expressed grief over martyrdom of 5 soldiers in the terrorist attack in Poonch Army Truck Fire: पुंछ-जम्मू हाईवे पर आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/c0b70c3ba953702b9b939004171d64961682005885797487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में गुरुवार को सेना की गाड़ी में आ लग गई, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं. सेना ने इसे आतंकी हमला बताया है. इस घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर दुख जताया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताई संवेदना
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जम्मू कश्मीर में सेना के ट्रक में लगी आग पर दुख जताया हैं. उन्होंने कहा कि, "जम्मू-कश्मीर में ट्रक में आग लगने की दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिजनों के साथ हैं. वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें!"
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा,"जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी में भीषण आग से कई जवानों के शहीद होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. मैं शहीद जवानों की शहादत को नमन करता हूं और उनकी आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं"
सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला
आपको बता दें ये गुरुवार को सेना की गाड़ी की भाटा धुरियाना इलाके में हाईवे से गुजर रही थी, तभी सेना के वाहन पर अज्ञात आतंकियों द्वारा गोलीबारी की गई. आर्मी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ''जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की. आतंकवादियों की तरफ से ग्रेनेड के संभावित हमले के कारण गाड़ी में आ लग गई. ये हमला पुंछ-जम्मू हाईवे पर हुआ. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुंछ जिले में हुए हमले को लेकर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह इस त्रासदी से दुखी हैं. जहां एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के इस अहम सदस्य ने छोड़ी पार्टी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)