(Source: Poll of Polls)
Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, अखिलेश और मायावती ने कही ये बात
Delhi Mundka Fire: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुंडका में आग हादसे को लेकर दुख जताया है. उनके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी संवेदना व्यक्त की.
CM Yogi Tweet On Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका (Delhi Mundka Fire) में शुक्रवार को एक व्यावसायिक इमारत में आग लगने की घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), नेता विपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने गहरा दुख जाहिर किया और पीड़ितो को श्रद्धांजलि दी है. इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘‘दिल्ली में कल एक दुर्भाग्यपूर्ण भीषण अग्नि दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’’
अखिलेश ने मुआवजा देने की अपील की
नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस हादसे पर दुख जताया और कहा, ‘‘दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना एवं सरकार से उन्हें मुआवजा देने की अपील है. इमारत निर्माण में सुरक्षा के मानकों एवं अग्निशमन के नियमों तथा प्रबंधों की अनदेखी ही ऐसे हादसे को जन्म देती है. इस मामले में गहन जांच हो.’’
मायावती ने कही भी जताई संवेदना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुंडका स्थित चार मंजिला भवन में कल शाम लगी भीषण आग में करीब 27 लोगों के मरने एवं अन्य 12 लोगों के घायल होने की घटना अति-दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सरकार इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करे.’’ दरअसल दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए थे.