सीएम योगी ने दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक, कहा- फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. सीएम योगी ने दिलीप कुमार के निधन को फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति बताया है.
Dilip Kumar Demise: एक्टर दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. आज सुबह साढ़े 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार के निधन के बाद नेताओं से लेकर फिल्म जगत की हस्तियों ने शोक जताया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है. योगी ने ट्वीट कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 7, 2021
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
गौरतलब है कि दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.
दिलीप कुमार का जन्म पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ. उनके पिता का नाम लाला गुलाम सरावर खान और मां का नाम आयशा बेगम था. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था.
ये भी पढ़ें: