UP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके मंत्री विदेश जाएंगे. इनके विदेश दौरे की शुरूआत 16 नवंबर से होगी. इस दौरान सीएम योगी विदेश में रोड शो (Road Show) भी करेंगे. हालांकि सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री का दौरा तीन दिसंबर के बाद हो सकता है. 


गुजरात चुनाव के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ की विदेश यात्रा की तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है. हालांकि उनके विदेश दौरे के दौरान रोड शो होगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सीएम योगी और उनके मंत्री विदेश जा रहे हैं. 16 नवंबर से यूपी सरकार के मंत्री विदेश दौरे पर रहेंगे. हालांकि सीएम योगी का विदेश दौरा तीन दिसंबर के बाद ही होगा. चुनाव की वजह से मुख्यमंत्री का दौरा देर से होगा.


इन मंत्रियों का होगा दौरा
अपने विदेश दौरे पर सीएम योगी लंदन, न्यूयॉर्क, डालस, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को में रोड शो करेंगे. डिप्टी सीएम समेत तमाम कैबिनेट मंत्रियों के दौरे का खाका भी तैयार हो गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान एक से पांच दिसंबर तक यूएई में दौरे पर रहेंगे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मत्स्य मंत्री संजय निषाद आठ से 12 दिसंबर तक मेक्सिको और ब्राजील के दौरे पर रहेंगे.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एक से पांच दिसंबर तक नीदरलैंड और पेरिस के दौरे पर रहेंगे. स्पीकर सतीश महाना और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह 28 नवंबर से पांच दिसंबर तक कनाडा और अमेरिका दौरे पर रहेंगे. जबकि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद सात से 15 दिसंबर तक जर्मनी और स्वीडन के दौरे पर रहेंगे. 


इन देशों का करेंगे दौरा
इसके अलावा प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह 18 से 23 नवंबर तक जापान के दौरे पर जाएंगे. जबकि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा 16 से 22 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और थाईलैंड के दौरे पर जाएंगे. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और श्रम मंत्री अनिल राजभर 15 से 20 दिसंबर तक मॉरीशस और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेंगे. 


कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य 23 नवंबर को इजरायल के दौरे पर रहेंगी. रोड शो के दौरान कौन-सा मंत्री किस सेक्टर में निवेश लाने के लिए बात करेगा इसका भी फोकस सेक्टर निर्धारित किया गया है. हर रोड शो में दो मंत्रियों के साथ अधिकारियों की टीम होगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन फरवरी 2023 में होना है.


Mainpuri By-Election: मैनपुरी उपचुनाव के लिए बीजेपी के ओर से अपर्णा यादव नहीं दिखा रहीं रुचि! जानिए वजह