Gonda: 'श्रावस्ती एयरपोर्ट का कार्य अंतिम चरण में', समीक्षा बैठक के दौरान बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
Shravasti Airport: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम श्रावस्ती एयरपोर्ट को जल्द ही एयर कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने जा रहे हैं. साथ ही विकास कार्यों में तीव्रता लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
Gonda News: गोंडा (Gonda) में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा के विकास भवन में मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंडलीय समीक्षा बैठक में बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच तीनों जिलों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. सीएम योगी ने मंडलीय समीक्षा बैठक कर अधिकरियों को दिशा निर्देश दिए. वहीं 281 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर समय से काम पूरा कराने के निर्देश दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोगों ने विस्तृत रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों और तमाम चीजों को लेकर इस मंडल की समीक्षा बैठक की है. 4 जिलों में से 3 जिलों के मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य या तो पूरे हो रहे हैं या पूरे होने की स्थिति में हैं. इस बार के बजट में हम लोगों ने इस मंडल में नए विश्वविद्यालय यानी मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के नाम से स्थापना करने की घोषणा की है. शीघ्र जमीन के आवंटन को लेकर प्रस्ताव हमने यहां से मांगा है.
'एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा'
सीएम योगी ने कहा कि श्रावस्ती में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है. जल्द ही हम उसे एयर कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने जा रहे हैं. हर जिले को रिंग रोड के साथ जोड़ने के साथ ही विकास कार्यों में तीव्रता लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बहुत अच्छे परिणाम आए हैं और मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 3 जनपद इस मंडल के ऐसे हैं. 11 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को इसके लिए धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने यहां व्यापारियों और उद्यमियों को प्रेरित किया और सकारात्मक माहौल दिया है. विकास के लिए डबल इंजन की सरकार पूरे संवेदनशील तरीके से सक्रिय रुप से कार्य कर रही है. देवीपाटन मंडल इससे पहले देश के अंदर सबसे पहले अछूता था. गौतम बुद्ध नगर जनपद हमारा सबसे आगे था.
सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर जनपद सबसे पिछड़ा था, स्वच्छता में गोंडा सबसे पीछे था, लेकिन इस 6 वर्ष के अंदर गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर ने एक लंबी दूरी तय की है. एक सकारात्मक दिशा में प्रति व्यक्ति आय विकास की प्रक्रिया को जोड़ने पर्यटन की सुविधाओं की विकास करने जन सुविधाओं को और फ्लेक्ससीट स्कीम केंद्र और प्रदेश सरकार की है. सीएम योगी ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहूंगा कि अब आने वाले समय में उसका परिणाम भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें:-