यूपी में पेपर लीक पर अब लगेगी लगाम, योगी सरकार कर रही ये खास तैयारी
CM Yogi on Paper Leak: सीएम योगी ने विभागीय कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक ट्रिलियन इकॉनमी के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है. इसमें हर विभाग की जिम्मेदारी पहले से तय है.
UP News: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक जैसे मामलों को रोकने के लिए यूपी की योगी सरकार नया कानून लाएगी. इस कानून के जरिए योगी सरकार राज्य में पेपर लीक और साल्वर गैंग जैसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी. अब इसका ऐलान खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कर दिया है, सीएम योगी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दी है.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-"प्रिय युवा साथियो! उत्तर प्रदेश में चयन परीक्षाओं की शुचिता पारदर्शिता और गोपनीयता को सुनिश्चित करने हेतु हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं. साल्वर गैंग/पेपर लीक कराने जैसी गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए प्रदेश में शीघ्र नया कानून लागू करने जा रहे हैं. किसी भी कीमत पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ स्वीकार नहीं करेंगे."
प्रिय युवा साथियो!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 8, 2024
उत्तर प्रदेश में चयन परीक्षाओं की शुचिता पारदर्शिता और गोपनीयता को सुनिश्चित करने हेतु हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।
साल्वर गैंग/पेपर लीक कराने जैसी गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए प्रदेश में शीघ्र नया कानून लागू करने जा रहे हैं। किसी भी कीमत पर युवाओं के… pic.twitter.com/zE1quDmedV
वहीं सीएम योगी ने आगे लिखा- "आज लखनऊ में विभिन्न चयन आयोगों के साथ बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राजकीय माध्यमिक, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज अथवा साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड वाले ख्याति प्राप्त सुविधा सम्पन्न वित्त पोषित शैक्षिक संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए.
बता दें कि शनिवार को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने सांसद निर्वाचित होने वाले मंत्रीगणों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए है, हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है. ऐसे में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समस्याओं, अपेक्षाओं और आवश्यकताओं का समाधान होना ही चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 10 वर्षों में जिस तरह उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार मिली है, आने वाले 5 साल में हम अनेक नए कीर्तिमान रचने में सफल होंगे.
एजेंसी इनपुट के साथ
लखीमपुर खीरी में नशे में धुत ड्राइवर ने बेकाबू कार से पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत