Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंदिरों के पुजारियों और पुरोहितों को आर्थिक सहायता के तौर पर मानदेय देने की पूरी तैयारी कर ली है. सीएम योगी जल्द ही प्रदेश के मंदिरों के पुजारियों और पुरोहितों को मानदेय देगी. इसके योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के पुरोहितों को इसका लाभ मिलेगा. उनको राशन सुविधा और हेल्थ कार्ड का लाभ भी दिया जाएगा. 


इस पूरी योजना की तैयारी प्रदेश सरकार के धर्मार्थ कार्य विभाग की ओर से की गई है. विभाग ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसके लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल बनाया गया है. जिसमें देश के सभी प्रमुख मंदिर और प्राचीन धर्मस्थलों जानकारी होगी. इसके साथ ही इस पोर्टल पर उक्त मंदिर या धार्मिक स्थल के प्राचीन महत्व और पौराणकिता की जानकारी होगी. 


पुजारियों और पुरोहितों को मानदेय देगी सरकार
यूपी के मंदिरों में पुजारियों और पुरोहितों को मानदेय की योजना से बड़ी संख्या में उन्हें फायदा होगा. इन्हें मानदेय के साथ ही स्वास्थ्य और राशन की भी सुविधा दी जाएगी. इस योजना के तहत सनातन से जुड़े दूसरें पंथों जैन और सिखों को भी शामिल किया गया है. सीएम योगी ने योजना पर मंथन कर इस पर जल्द से जल्द इसे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. 


योगी सरकार लगातार मंदिर के जीर्णोद्धार और उनके पुनर्निर्माण पर जोर दे रही है. प्रदेश में बड़ी संख्या में पुजारी और पुरोहित रहते हैं. यही नहीं पिछले कुछ समय में प्रदेश में धार्मिक पर्यटन में भी बढ़ोतरी हुई है. जिन भी पुरोहितों को इसका फायदा मिलेगा उसकी सारी जानकारी सरकार के इस पोर्टल में होगी. एक क्लिक पर उनका पूरा डेटा सामने आ जाएगा.  योगी सरकार ने पहले ही इस योजना का एलान किया था और इसे लागू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. जल्द ही पुरोहितों और पुजारियों को ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. 


athras stampede: समय आने पर हर किसी को जाना होता है... ये लीला है... बाबा के सेवादार ने ABP न्यूज़ से कहा