सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी ईद-उल-अजहा की हार्दिक बधाई, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। इसके अलावा सीएम ने राज्य के स्वामित्व वाली सभी बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सेवा देने की घोषणा की है।
![सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी ईद-उल-अजहा की हार्दिक बधाई, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा up cm yogi adityanath greets people on eid, gift to sisters on rakshabandhan सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी ईद-उल-अजहा की हार्दिक बधाई, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/11163743/cmyogi1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। रविवार को जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिलजुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने लोगों से इस त्योहार को शांति और आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है।
रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सेवा
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्वामित्व वाली सभी बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सेवा देने की घोषणा की है। आदित्यनाथ ने कहा, "रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है। मैं राज्य के नागरिकों को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इस शुभ त्योहार के अवसर पर राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को सभी श्रेणियों की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा का निर्देश दिया है।"
सरकार की तरफ से उपहार
मुफ्त परिवहन सेवा 14 अगस्त की मध्यरात्रि से शुरू होकर 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक, 24 घंटों के लिए प्रभावी रहेंगी. यात्रा के दौरान बसों में महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश की सभी बहनों के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह एक उपहार है।"
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)