Mahakumbh 2024: योगी सरकार का गूगल संग करार, महाकुंभ के अस्थायी शहर में गूगल मैप करेगा मदद
CM Yogi Prayagraj Visit: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सहूलियत के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार कई खास इंतजाम कर रही है. कल सीएम योगी प्रयागराज के दौरे पर पहुंचेंगे और कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.
![Mahakumbh 2024: योगी सरकार का गूगल संग करार, महाकुंभ के अस्थायी शहर में गूगल मैप करेगा मदद UP CM Yogi Adityanath in Prayagraj Google Map will help Pilgrims Mahakumbh 2025 Routes ann Mahakumbh 2024: योगी सरकार का गूगल संग करार, महाकुंभ के अस्थायी शहर में गूगल मैप करेगा मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/96347b3848f55ec4e5aae9aa0170804f1732616173074651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News Today: प्रयागराज में अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इसी कड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कल यानी बुधवार (27 नवंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ प्रयागराज आएंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के लिए 238 करोड़ से अधिक की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने वाले कई तरह के उपकरणों के साथ-साथ नगर निगम में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण भी करेंगे.
कुंभ में गूगल मैप करेगा मदद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यान अगले माह होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दृष्टिगत संगम नोज पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे, जबकि गूगल के साथ एमओयू का भी हस्तांतरण करेंगे. गूगल के साथ हो रहे इस करार के तहत पहली बार गूगल अपने नेवीगेशन में महाकुंभ के लिए बनाए जा रहे अस्थायी शहर को शामिल करेगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गूगल मैप की मदद से मेला क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों और अखाड़ों तक पहुंचने में नेवीगेशन सहायक की भूमिका अदा करेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर स्वच्छाग्रहियों और सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म किट, नाविकों को लाइफ जैकेट समेत कई योजनाओं से लाभान्वित करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे.
173 करोड़ के उपकरणों का अनावरण
प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण करेंगे. कंट्रोल रूम के साथ ही अन्य परियोजनाओं और सफाई उपकरणों को भी मुख्यमंत्री के जरिये लोकार्पित किया जाएगा. इन सभी परियोजनाओं की लागत करीब 14 करोड़ रुपये होगी.
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परेड मेला क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता उपकरणों, जिसमें टिपर, कॉम्पैक्टर समेत अन्य चीजों का भी अनावरण करेंगे. जिसकी कुल लागत 50.38 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री इस दौरे पर 173 करोड़ रुपये के फायर, जल पुलिस, रेडियो, यातायात के उपकरणों का भी अनावरण करेंगे.
महाकुंभ कर्मियों को सौगात
सीएम योगी महाकुंभ को स्वच्छ बनाने में जुटे स्वच्छाग्रहियों और सफाई कर्मियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करेंगे. इसके तहत सीएम योगी करीब 20 हजार स्वच्छाग्रहियों और सफाई मित्रों को यूनिफॉर्म किट और नाविकों को लाइफ जैकेट प्रदान करेंगे.
इसी तरह स्वच्छ कुंभ कोष के तहत 15 हजार से अधिक कर्मियों (10 हजार कार्मिक, 3 हजार नविक और अन्य) को 5 से अधिक योजनाओं से भी जोड़ने का काम करेंगे. इन योजनाओं के तहत कर्मियों को बीमा प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे. इस अवसर पर सीएम योगी समेत गणमान्य अतिथि स्वच्छ कुम्भ और स्वच्छ प्रयागराज की परिकल्पना की शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें: Meerut: पहले नाम पूछा, फिर कपड़े उतारकर पीटा और जबरन लगवाए 'जय श्रीराम' के नारे, केस दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)