CM Yogi In Varanasi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं. सीएम योगी गुरुवार को रात में वाराणसी पहुंचे, यहां पर उन्होंने रिंग रोड फेज-2 के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. लखनऊ से राजकीय विमान द्वारा वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुचने के बाद मुख्यमंत्री सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां विधिवत दर्शन पूजन किया. वहीं सीएम योगी आज यानी शुक्रवार को मॉरीशस के पीएम के साथ बैठक करेंगे.
जानकारी के मुताबिक श्रृंगार भोग आरती के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री ने बाबा के गर्भगृह के उत्तरी गेट पर बैठकर बाबा का दर्शन पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंदिर की व्यवस्था की जानकारी दी.
निर्माणाधीन रिंग रोड फेज-2 के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिरईगांव विकास खंड के सन्धहा पहुंचे और वहां पर निर्माणाधीन रिंग रोड फेज-2 के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य को मार्च, 2023 पूर्ण करने का निर्देश दिया. कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी भी दी.
UP Politics: सपा से नाराजगी के बीच शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में की आजम खान से मुलाकात
विश्वनाथ मदंदिर परिसर में पेयजल व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी
काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों से परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और टेंट की व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों को हिदायत दी की काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए.