विरोधियों पर बरसे सीएम योगी, बोले- माफियाओं के कब्जे से जमीनों को करा रहे हैं मुक्त, रहनुमाओं को हो रहा है दर्द
फर्रुखाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम प्रदेश से माफियाओं का खात्मा कर रहे हैं. माफियाओं के रहनुमाओं को ये बहुत बुरा लग रहा है.
फर्रुखाबाद: अवसर तो था आरोग्य मेले के उद्घाटन का लेकिन इस मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर इशारों इशारों में वार करते हुए कहा कि जब हम सूबे के अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई करते हैं तब उनके रहनुमाओं में छटपटाहट होती है.
आरोग्य मेले का किया उद्घाटन योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद के प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में आरोग्य मेले का उद्घाटन किया. आरोग्य मेला सूबे में हर रविवार को आयोजित किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारियां एक ही छत के नीचे प्राप्त होंगी. मेले के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया.
92 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण अपने संबोधन में सीएम योगी ने प्रदेश से माफिया राज के खात्मे की बात कही. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम प्रदेश से माफियाओं का खात्मा कर रहे हैं. माफियाओं के रहनुमाओं को ये बहुत बुरा लग रहा है. सीएम ने जिले में 92 करोड़ की परियोजनाओं को भी लोकार्पण किया और देश में कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया.
रहनुमाओं में छटपटाहट दिख रही है जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की सूबे में पहले माफिया लोग गरीबों, व्यापारियों की जमीनों पर कब्जा करते थे. लेकिन जब आज इन माफियाओं की जमीनों पर बुलडोजर चल रहे हैं, सभी अपराधी भागे हुए हैं तो इनके रहनुमाओं को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इन रहनुमाओं को परेशानी तब नहीं होती थी जब ये अपराधी और माफिया गरीबों और व्यापारियों की जमीनों पर कब्जा करते थे. आज इन अपराधियों और माफियाओं से कब्जा की गई गरीबों और व्यापारियों की जमीनों को छुड़ाया जा रहा है. सार्वजनिक जमीनों से कब्जे छुड़ाए जा रहे हैं तो इनके रहनुमाओं में छटपटाहट भी दिख रही है.
कोरोना को लेकर सचेत रहें लोग आरोग्य मेले के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर सूबे की जनता को सचेत रहने के लिए कहा. सीएम योगी ने बर्ड फ्लू बीमारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर भी लोगों से सावधानी बरतने की बात कही.
ये भी पढ़ें: