लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में शनिवार से हुनर हाट का आयोजन शुरू हो गया है. ये आयोजन 4 फरवरी तक चलेगा. हुनर हाट का उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे.


आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेंगे. उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) ने भारत के परंपरागत उद्यम को दुनिया के विभिन्न देशों तक पहुंचाने का कार्य किया है. इस बार का हुनर हाट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें ओडीओपी को भी जोड़ने का कार्य किया गया है. ये परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब यूपी की प्रति व्यक्ति आय 43,000 थी, पिछले 3 वर्षों में यूपी की प्रति व्यक्ति आय 70,000 पार कर रही है.





देते हैं हर प्रकार का प्रोत्साहन
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में देश के शिल्पकार, दस्तकार, कारीगर अपने हुनर का लोहा मनवाने, नई पीढ़ी को इस मार्ग का अनुसरण करने और आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ये हम सबके लिए अभिनंदनीय और स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में कहीं भी अगर प्रदर्शनी लगती है तो हुनर हाट से जुड़े बड़ी संख्या में कारीगर वहां प्रतिभाग करने जाते हैं. हम उन्हें हर प्रकार का प्रोत्साहन देते हैं.



ये भी पढ़ें:



अखिलेश यादव का तंज- ‘इलाहाबादी अमरूद’ का भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?


केदारनाथ से जुड़े पौराणिक रास्तों को किया जाएगा विकसित, वन विभाग ने बनाई ये योजना