CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (26 सितंबर) को गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का दौरा किया और नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया. प्रशासनिक भवन 12 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.


इस दौरान गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नित नई ऊंचाइयों को हासिल करे इसके लिए मैं अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं. 


टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर दिया जोर


सीएम योगी ने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है. राष्ट्र निर्माण, लोक कल्याण में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है ये हम सब जानते हैं. लोग देशों और प्रदेशों की रैंकिंग की बात करते हैं. इसमें प्रदेश में निवेश की संभावनाओं की स्थिति को देखा जाता है. 


"ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग सुधारी"


मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी काफी पीछे था. हमने बदलाव किए, निवेश मित्र की मदद से सिंगल विंडो पोर्टल बनाया और तकनीक को अपनाया. हमने प्रशासन को बाध्य किया कि वे समय पर, समझदारी से टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए इन सुधारों को जमीन पर लागू करें. नतीजा यह हुआ कि हम उत्तर प्रदेश को 14वें स्थान से नंबर 2 पर लाए. प्रशासनिक कामों से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में सुधार होता है. 


"उत्तर प्रदेश की 56% आबादी कामकाजी"


उन्होंने आगे कहा कि भारत में सबसे बड़ी युवा ताकत, उत्तर प्रदेश के पास है. उत्तर प्रदेश की 56% आबादी, कामकाजी आबादी है. आज हम लोगों ने प्रदेश के हर जनपद में एक-एक साइबर थाने की स्थापना करा दी है. हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना भी कर दी है.


ये भी पढ़ें- 


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष पहुंचा बनारस, स्थानीय नेताओं से की ये अपील