Varanasi News: भगवान शिव के सबसे बड़े दरबार काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) की भव्यता देखकर श्रद्धालु निहाल होते हैं. वर्तमान समय में काशी विश्वनाथ धाम में अनेक ऐसी सुविधाएं हैं जो इसे बाकी प्रमुख धार्मिक स्थलों से अलग बनाती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा काशी विश्वनाथ धाम में 11 एलईडी स्क्रीन का लोकार्पण किया गया है. इसके माध्यम से श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी के साथ-साथ भगवान विश्वनाथ के पांच वक्त होने वाली आरती दर्शन और गर्भगृह के दर्शन भी प्राप्त होंगे.


काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार- धाम के अलग-अलग जगह पर लगे 11 एलईडी स्क्रीन का शुभारंभ किया गया है. दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की रात्रि मंदिर परिसर से ही कॉरिडोर की 11 अलग-अलग जगह पर लगे एलईडी स्क्रीन का लोकार्पण किया, जिनकी लागत 2.02 करोड़ है. 


इसके माध्यम से भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन, मंदिर से संबंधित आवश्यक सूचना, आरती दर्शन और अन्य आवश्यक विषयों के बारे में श्रद्धालुओं को सीधा जानकारी प्राप्त हो सकेगी. निश्चित ही काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रमुख तिथियों के अलावा सामान्य दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में कॉरिडोर के अलग-अलग जगह पर लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से उन्हें आवश्यक जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ भगवान विश्वनाथ के दर्शन प्राप्त हो सकेंगे.


लोकार्पण के दौरान मौजूद रहे क्षेत्रीय प्रतिनिधि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में लगे 11 एलईडी स्क्रीन का लोकार्पण किया. इस मौके पर मंदिर प्रशासन से जुड़े सदस्य, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, त्रिभुवन राम , मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहें.


ये भी पढ़ें: संभल के बाद अब जौनपुर की अटाला मस्जिद पर विवाद, हाईकोर्ट में 9 दिसंबर को होगी सुनवाई