UP Riots Control Vehicles News: उत्तर प्रदेश में अब दंगा करने वालों की खैर नहीं है, दंगाइयों से निपटने के लिए यूपी की योगी सरकार ने खास तैयारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीदने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने दंगा नियंत्रण वाहनों के लिए 9.84 करोड़ धनराशि दी है और 31 मार्च तक राज्य में 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीदे जाएंगे. अब यूपी में दंगाइयों और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई होगी.


बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दंगाइयों और अपराधियों पर और अधिक त्वरित कार्रवाई व प्रभावी नियंत्रण हेतु सीओ सर्किल स्तर के लिये 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीदने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने सुदृढ़ कानून व्यवस्था हेतु संकल्पित प्रदेश में दंगाइयों और अपराधियों के विरूद्ध और अधिक त्वरित कार्रवाई एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीदने के लिये 9 करोड़ 84 लाख रूपये की धनराशि दी है.


इसे लेकर प्रमुख सचिव गृहसंजय प्रसाद ने बताया कि सीएम योगी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसी प्रकार की अनियमितता होने और आडिट आपत्ति होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय उत्तरदायी होगें. वहीं उन्होंने बताया कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग आगामी 31 मार्च तक सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा गया है कि यदि कोई धनराशि बचती है तो उसे राजकोष में समर्पित करना होगा.


बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दंगों की घटनाओं को लेकर पिछली सरकार पर भी हमलावर रहते हैं. सीएम योगी दंगाइयों को समय-समय पर अपने भाषण में भी इसका जिक्र करते हैं. इतना ही नहीं सीएम योगी कई बार कह चुके हैं कि अब यूपी में उनकी सरकार ने माफिया का सफाया कर दिया है और अब कोई कर्फ्यू या दंगा नहीं है.


UP News: प्रयागराज में फिर हुई बमबाजी, छात्र की पिटाई से नाराज युवकों ने प्रिंसिपल पर फेंका देशी बम