CM योगी ने जनजातीय युवाओं से संवाद किया, कहा- 'भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था'
UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और एमपी के युवाओं से संवाद किया. जहां उन्होंने दावा किया कि भारत 3 साल में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.
Lucknow News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनजातीय युवा आदान- प्रदान कार्यक्रम 2025 के तहत रविवार (5 जनवरी) को अपने सरकारी आवास पर ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के युवाओं से संवाद किया. इस दौरान युवाओं ने अपनी बातें रखीं और अपने राज्य की सांस्कृतिक झलक पेश की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए देश पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है. इसके लिए अनेक कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय दिवस) के रूप में घोषित किया है. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष होने के कारण यह वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण है.
'यूपी प्रकृति, परमात्मा की विशेष भूमि'
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. यहां 25 करोड़ की आबादी निवास करती है. 75 जनपद, 18 मंडल, 350 से अधिक तहसीलें, 825 से अधिक विकास खंड, 17 नगर निगम, 200 से अधिक नगर पालिका परिषद और 400 से अधिक नगर पंचायतें हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रकृति और परमात्मा की विशेष भूमि है. मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ होने जा रहा है. इसमें 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
सीएम योगी ने कहा कि आपको उत्तर प्रदेश को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन की पहली शर्त सुरक्षा, कानून व्यवस्था है. उग्रवाद, आतंकवाद, उपद्रव, दंगे-फसाद हैं तो विकास, रोजगार सृजन, सुशासन, निवेश नहीं हो सकता है. सीएम ने बच्चों को कानून पालन करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कानून हमें संरक्षण देगा. संविधान कानून के प्रति श्रद्धा का यही भाव पैदा करता है. हम सभी संविधान शिल्पी के रूप में डॉ अंबेडकर को स्मरण करते हैं.
'भारत होगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था'
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भारत बड़ी ताकत बन रहा है तो दूसरी तरफ देश के सामने चुनौती भी है. अगले तीन साल के अंदर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. इससे हर व्यक्ति की आय में वृद्धि होगी, रोजगार का सृजन होगा, विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश बढ़ेगा. जिससे युवाओं को जुड़ने का अवसर मिलेगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी परंपरा, लोकगाथा को शानदार तरीके से यहां प्रस्तुत किया गया. हमें संस्कृति को जीवित रखना होगा. इनकी नींव पर ही विकास के नए प्रतिमान को स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने यहां संग्रहालय बना रही हैं. सीएम ने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार राष्ट्रपति पद पर जनजातीय महिला भारत के गौरव को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में योगदान दे रही हैं.
'देश सुरक्षित तो हम सब सुरक्षित'
युवाओं को संदेश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश- समाज, संस्कृति के प्रति आपके मन में उत्कंठा देखकर अच्छा लग रहा है. जीवन में आगे बढ़ने और भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक ही मंत्र होना चाहिए कि मेरा अपना कुछ भी नहीं, देश सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित हैं. उपासना विधि का अंतर हो सकता है, लेकिन राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है. इससे कोई समझौता नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय प्राचीन काल (भगवान राम) के समय से ही देश और धर्म के लिए मजबूती के साथ जुटने वाले योद्धा के रूप में जाना जाता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वनवास काल के दौरान भगवान राम के सामने जब चुनौती आई तो इन्हीं लोगों ने धर्म की स्थापना और देश के लिए भगवान राम की सेना का हिस्सा बनाकर समुद्र में भी सौ योजन के सेतु का निर्माण कर असंभव को भी संभव कर दिया, जिससे भगवान राम की सेना इस पार से उस पार पहुंच जाए. यह ताकत जनजातीय समुदाय में है. उन्होंने कहा कि यही साधना और उसकी सिद्धि है. उसी संस्कार से जुड़ने के लिए भगवान राम की भूमि पर आप सभी का आगमन हुआ है.
ये भी पढ़ें: मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर को दी नसीहत, कहा- 'अगर उन्हें अकेले चुनाव लड़ना है तो लड़ें'