CM Yogi Adityanath Invited President: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (29 दिसंबर) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की और उन्हें महाकुम्भ का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ-2025 का न्योता दिया.
वहीं सीएम योगी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया. महाकुंभ के प्रारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. सीएम योगी और उनके मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर विशिष्ट और आमजनों को महाकुम्भ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
अमित शाह समेत इन्हें भी किया आमंत्रित
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (28 दिसंबर) को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा,और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात कर महाकुंभ का निमंत्रण दिया था. सीएम योगी ने सभी विशिष्टजनों को महाकुम्भ से संबंधित उपहार भी भेंट किए.
बता दें कि महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को देखने के लिए देश विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचेंगे. यही वजह है कि कुंभ भव्य और दिव्य बनाने का कार्य अंतिम चरण में है.
पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र
महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता का आकलन आप इसी से लगा सकते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 117वें एपिसोड में 'महाकुम्भ-2025' की दिव्यता, भव्यता की चर्चा की. उन्होंने देशवासियों को बताया कि संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ दिन पहले जब प्रयागराज गया था तो हेलीकाप्टर से पूरा कुम्भ क्षेत्र देखकर मन प्रसन्न हो गया. इतना विशाल, इतना सुन्दर, इतनी भव्यता. पीएम ने कहा कि अगर कम शब्दों में कहें तो 'महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश' और दूसरे तरीके से कहूंगा 'गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा'.
किया गया व्यापक विस्तार
इस अपील के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को महाकुम्भ में आमंत्रित भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुम्भ की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. 2019 कुम्भ की अपेक्षा महाकुम्भ में मेला क्षेत्र से लेकर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में व्यापक विस्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें