यूपी में MOU की जल्द होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, धरातल पर उतरेंगी 10 हजार से ज्यादा परियोजनाएं
UP News: उत्तर प्रदेश में साल 2022 से अब तक निवेश सारथी पोर्टल पर 39.5 लाख करोड़ से अधिक के 29 हजार निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए.सरकार इन निवेश प्रस्तावों को जमीन पर लाने के लिए प्रयासरत है.
UP News: उत्तर प्रदेश ने बड़े स्तर पर निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. इसी कड़ी में इन्वेस्टर्स समिट के बाद इस वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी, जिसमे 33 लाख करोड़ से अधिक के MOU साइन हुए हैं. योगी सरकार इन एमओयू को अब जमीन पर उतारने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में अब जल्द ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यूपी में होने वाली है. जिसमें 7.5 लाख करोड़ की 10 हजार से ज्यादा परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी.
धरातल पर उतरेंगी हजारों परियोजनाएं
पहले 2018 में यूपी इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से मिले निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा गया है तो अब 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से मिले निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने का प्रयास योगी सरकार कर रही है. इसी क्रम में लगभग आगामी दिनों में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 7.5 लाख करोड़ रुपए की 10,441 परियोजनाएं कार्यान्वयन के अंतिम चरणों में हैं. जल्द ही ये परियोजनाएं धरातल पर दिखाई देंगी.
2022 से अब तक 39.5 लाख करोड़ का निवेश
उत्तर प्रदेश में 2017 में बनी योगी सरकार उत्तर प्रदेश में रोजगार और निवेश पर काफी करते हुए दिखाई दे रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2017 से 2022 के बीच योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल में विभिन्न स्रोतों के माध्यम से लगभग 4,12,000 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित हुआ था यूपी में. वहीं 2022 से अब तक प्रदेश सरकार ने निवेश सारथी पोर्टल पर 39.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के 29 हजार निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुआ बंपर निवेश
योगी सरकार ने प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए इसी वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था, जिसमें देश के साथ-साथ विदेशी निवेशकों ने भी लाखों करोड़ रुपए के निवेश के लिए योगी सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. अब योगी सरकार इन निवेश प्रस्तावों को जमीन पर लाने के लिए प्रयासरत है. इन निवेश प्रस्तावों में से कई जमीन पर कार्य शुरू कर चुके हैं तो कई ऐसी परियोजनाएं हैं जो अंतिम चरण की प्रक्रिया से गुजर रही हैं. जल्द ही ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के माध्यम से इन्हें जमीन पर उतारा जाएगा.
ये रहा यूपी में निवेश
योगी सरकार ने 2018 में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट (यूपीआईएस) में 4.28 लाख करोड़ रुपए के 1045 निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए थे. इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए सरकार की ओर से प्रदेश में तीन ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह का आयोजन किया गया. पहला ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह 2018 में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 61,000 करोड़ रुपए के निवेश की 81 परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया. वहीं 2019 में दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के जरिए 65,000 करोड़ रुपए के निवेश की 250 से आधिक परियोजनाओं को शुरू किया गया. 2022 में तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के माध्यम से 80,000 करोड़ रुपए के निवेश की 1400 से अधिक परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया गया. इन ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के दौरान निवेशकों से किए गए वादे के अनुरूप उन्हें तमाम सुविधाएं और परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए सहायता उपलब्ध कराई गई.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Tourism: टूरिस्ट पैकेज से बढ़ेगा उत्तराखंड सरकार का राजस्व, सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव