'इटली में राम मंदिर बनवाएं...', कांग्रेस का जिक्र कर सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज
CM Yogi on Ram Mandir Italy: महाराष्ट्र पहुंचे सीएम योगी ने कहा बहनों और भाईयों मैं आपसे अपील करने आया हूं कि राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच के इस चुनाव में जो राम भक्त है वही राष्ट्र भक्त भी हैं.
CM Yogi Maharashtra Rally: महाराष्ट्र के मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया और मुंबई नॉर्थ सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की. सीएम योगी ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें जहां राम मंदिर बनाना था, बना दिया। मैं कांग्रेसियों से कहता हूं कि आप के पास अभी मौका है आप भी इटली में एक राम मंदिर का निर्माण करा दीजिए और अगर राम मंदिर से चिढ़ है तो बजरंगबली का ही एक मंदिर बनवा दिजिए."
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं को भगवान सदबुद्धी नहीं देंगे. इनके नेता कहते हैं कि सत्ता में आएंगे को राम मंदिर को घुलवाएंगे. अरे रामलला ने तुम्हे वहां लायक छोड़ा ही नहीं कि तुम सत्ता में आ पाओगे क्योंकि तुम तो राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वाले हो, भारत के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने वाले हो इसलिए तुम्हे मौका नहीं मिलने वाला है.
कांग्रेसियों से यही कहूंगा-
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 18, 2024
आपके पास भी मौका है, आप इटली में ही एक राम मंदिर का निर्माण करा दीजिए... pic.twitter.com/Ymlu8Ram6h
उन्होंने आगे कहा कि बहनों और भाईयों मैं आपसे अपील करने आया हूं कि राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच के इस चुनाव में जो राम भक्त है वही राष्ट्र भक्त भी है और जो राष्ट्र भक्त है वहीं विकास भी करेगा, सुरक्षा भी करेगा, पैरवी भी करेगा. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्जवल निकम का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि ये तो आपके विकास की पैरवी वैसे ही करेंगे. 100 फीसदी गारंटी है कि पीएम मोदी की गारंटी को जमीनी धरातल पर उतारने का काम करेंगे.
वहीं सीएम योगी ने पालघर लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए, अगले 6 महीने के अंदर 'पाक अधिकृत कश्मीर' भी भारत का हिस्सा होगा. भारत के अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज के द्वारा जिस 'हिंदवी स्वराज' की स्थापना की गई थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में अब वह बनकर रहेगा. कोई माई का लाल उसको रोक नहीं पाएगा.