CM Yogi Adityanath Kedarnath Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के केदारनाथ धाम में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को जिला प्रशासन, मंदिर समिति, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा ने संयुक्त रूप से मंदिर परिसर, हेलीपैड समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का मुआयना कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित केदारनाथ भ्रमण के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर केदारनाथ पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह बाबा केदारनाथ के दर्शन, रुद्राभिषेक एवं विशेष आरती में शामिल होकर विश्व की खुशहाली एवं जन कल्याण की कामना करेंगे. शुक्रवार को प्रस्तावित दौरे से संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संभावित कार्यक्रमों को लेकर व्यवस्थाओं की स्थिति जांची. उच्च अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भ्रमण कार्यक्रम के लिए हेली सेवा, हेलीपैड की व्यवस्था, सुरक्षा समेत अन्य अनिवार्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
वहीं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उसकी ड्यूटी का निर्वहन संवेदनशीलता से करने के निर्देश दिए. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई. बता दें कि इससे पहले 2020 में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ पहुंचे थे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अक्टूबर (शनिवार) को दोपहर 2:40 बजे नरेंद्रनगर हेलीपैड से रुद्रप्रयाग के लिए निकलेंगे. जिसके बाद 3:20 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे, 3:25 बजे केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे. वहीं सीएम योगी 3:30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम केदारनाथ में करेंगे. दिनांक 8 अक्टूबर (रविवार) को प्रातः 8:30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ से प्रस्थान कर 8:40 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. फिर प्रातः 8:45 बजे केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान कर 9:25 बजे बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. सीएम योगी के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
UP News: मुरादाबाद में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों तरफ फैल गया काला धुंआ