Gorakhpur News:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुरवासियों को  1822 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. योगी आदित्यनाथ शाम 5 बजे वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज राप्तीनगर पहुंचे और वहां आयोजित हुए कार्यक्रम में गोरखपुर के विकास से जुड़ी 4 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि गोरखपुर स्‍वास्‍थ्‍य के साथ उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां का रामगढ़ताल विश्‍व पर्यटन का केन्‍द्र बन चुका है तो वहीं खाद कारखाना किसानों के खेत की उर्वरा को बढ़ाने का बड़ा केन्‍द्र बन गया है. अब किसानों को खाद के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है.


पूरे देश के लिए विकास का मॉडल बन रहा गोरखपुर


सीएम ने कहा कि गोरखपुर यूपी ही नहीं पूरे देश के लिए विकास का मॉडल बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि 1822 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्‍यास के बाद जल जमाव और सीवेज की समस्‍या से शहरवासियों को निजात मिलेगी.  सीएम बोले की  गोरखपुर के विकास के लिए धन में कोई कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले गुंडे-माफियाओं के लिए पहचाना जाने वाला गोरखपुर शहर आज विकास और पर्यटन का बड़ा केन्‍द्र बन रहा है.  गोरखपुर में लोग बसना चाहते हैं. निवेश के बड़े अवसर यहां पर उपलब्‍ध होने के साथ यहां के युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है.


विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा यूपी
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश बदल रहा है तो यूपी भी विकास के पथ पर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जो मांग थी जैसे गोड़धोइया नाले के निर्माण, सुंदरीकरण और अन्य विकास की योजनाओं का हम शिलान्यास किए हैं. जलजमाव की समस्याओं का भी समाधान होने जा रहा है. सीवर की व्यवस्थित कार्ययोजना नहीं होने की वजह से कई जलजनित बीमारियों के साथ बच्‍चे एक्यूट इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी का शिकार होते रहे हैं. हजारों बच्चों की मौत हो जाती रही है. पिछली सरकारों ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया.


सीएम ने कहा कि 2017 के बाद बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में गोरखपुर में एम्‍स के साथ बीआरडी में सुपरस्‍पेशियिलिटी अस्‍पताल में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं. इस दौरान सीएम ने 474.42 करोड़ रुपये की लागत वाले गोड़धोइया नाला एवं रामगढ़ताल के जीर्णोद्धार, 561.34 करोड़ लागत वाली गोरखपुर सीवरेज योजना की आधारशिला रखी. इसके अलावा उन्होंने 96.50 करोड़ रुपये की लागत वाले जेल बाईपास फोर लेन पर खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर और भटहट से बासस्थान मार्ग के फोर लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण से शहर की सूरत बदल जाएगी और इससे 2 लाख की आबादी लाभान्वित होगी.


विकास का नहीं होता कोई विकल्प


 सीएम योगी ने कहा कि राज्य के पहले आयुष विश्विद्यालय का मार्ग 700 करोड़ में बनेगा. इसका भी शिलान्यास होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 1822 करोड़ रुपए गोरखपुर को उपलब्ध कराया गया है. विकास का कोई विकल्प नहीं होता. विकास होगा तो रोजगार के अवसर सुलभ होंगे. 2017 से पहले गोरखपुर में एम्स नहीं था. अब यहां एम्स में उपचार शुरू हो चुका है. यहां देश का पहला खाद कारखाना है जो समयबद्ध ढंग से शुरू हो चुका है. 1990 में ये बंद हो गया था. अब यहां किसानों को समय पर खाद उपलब्‍ध हो रही है. अगले वर्ष सैनिक स्कूल भी शुरू कर देंगे. सीएम ने कहा कि  हर एक धर्म स्थल को नया स्वरूप दिया जा रहा है. हम गोरखपुर से लखनऊ मार्ग को सिक्स लेन कर रहे हैं.  सीएम ने कहा कि मैं यहां के सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं.


गुजरात जीत रही है बीजेपी


इस मौके पर सांसदस रविकिशन भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में गोरखपुर का नाम है. यहां विकास की गंगा बहती है. अब यहां से लोगों का पलायन होना छूट गया है. लोग कहते हैं अब यहीं रहब. आज यहां सबके पास काम है. आस सबका सपना गोरखपुर में बसना है. सड़क, सुरक्षा, विकास यहां सब कुछ है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर के रामगढ़ताल एरिया की जमीन का दाम 15 हजार रुपए स्क्वायर फीट हो गया है. लोग यहां बसने के लिए जमीन ले रहे हैं, भू-माफिया कांप रहे हैं.  किसी उद्दमी से रंगदासी वसूलने की हिम्मत यूपी में में कोई नहीं कर सकता. रवि किशन ने कहा कि आप भाग्‍यशाली हैं. 2023 में आप अयोध्‍या में प्रभु श्रीराम का दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर एजुकेशनल हब बन रहा है. गोरखपुर को मेडिसिटी बनाने का का भी हमारा प्लान है.


गुजरात चुनाव को लेकर रवि किशन ने कहा कि गुजरात में विरोधी लोग भाग रहे हैं. हम गुजरात चुनाव जीत रहे हैं.  इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ का प्रमाणपत्र प्रदान किया.  इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें:


Watch: मैनपुरी उपचुनाव में प्रचार के लिए न बुलाए जाने से नाराज हैं सपा विधायक पल्लवी पटेल? तंज कसते हुए दिया जवाब