लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. अयोध्या में जहां रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ खुद तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. मंदिर को लेकर तैयारियों के संबंध में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि देशभर के 135 संतों को आमंत्रित किया गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में देश के हर हिस्से के लोगों की भागीदारी होगी.


अयोध्या में बुधवार को होने वाले शिलान्यास समारोह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के बाहर 'दीपोत्सव' पर सजावट की गई. सीएम योगी ने इस मौके पर मोमबत्ती और आवास पर मिट्टी के दीपक जलाए. राज्य के कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.





सीएम योगी आदित्यनाथ जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे थे तो उन्होंने वहां साधु-संतों के साथ आम लोगों से चार और पांच अगस्त को दीपोत्सव मानाने की अपील की थी. सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया भी गया है.





राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले देशभर में जश्न का माहौल है. जगह-जगह दीप जलाए जा रहे हैं. सरयू तट पर भी दीप जलाए गए हैं. सिर्फ राम की पैड़ी नहीं बल्कि पूरा शहर दीपों से जगमगा रहा है. हनुमान गढ़ी जाने वाला रास्ता फूलों से सजाया गया है.


यह भी पढ़ें:



राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 101 साल के रंजीत सिंह को मिला भूमि पूजन का निमंत्रण, चंपत राय ने किया फोन


अयोध्या: लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री 'शरीफ चाचा' को मिला भूमि पूजन का निमंत्रण