Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव में क्या होगी CM योगी की भूमिका? पुष्कर सिंह धामी ने दिया जवाब
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए आ सकते हैं.
Uttarakhand Election 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की परिसंपत्ति के मामले में आज दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लखनऊ में बैठक की. बैठक के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को बताया कि योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए आ सकते हैं. उन्होंने बताया, 'हमने सीएम योगी से प्रदेश में आकर प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया है और उम्मीद है कि वह ज़रूर आएंगे.'
बैठक के बाद पुष्कर धामी ने कहा कि सीएम योगी ने बहुत शांति से सभी की बात सुनी. दोनों सरकारों के बीच सभी विवादों पर सहमति बन गई है. जो मुद्दे बचे हैं वह भी जल्द सुलझा लिए जाएंगे. 20 हजार करोड़ की संपत्ति का विवाद सुलझा लिया गया है. अलकनंदा होटल उत्तराखंड को मिलेगा. वहीं उत्तराखंड को वन विभाग के 90 करोड़ मिलेंगे.
दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद
बता दें कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के अलग होने के बाद से दोनों ही राज्यों के बीच परिसंपत्ति का विवाद चलता आ रहा था. कई बार बैठकों का दौर हुआ लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तमाम विषयों पर बातचीत करते हुए यूपी और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों के मसले पर आज सकारात्मक चर्चा हुई जिसके बाद आगामी 15 दिनों में दोनों ही प्रदेशों की परिसंपत्तियों को लेकर निष्कर्ष जल्द निकलने वाला है.
ये भी पढ़ें :-