UP News: पीएम मोदी ने दिया गुड गवर्नेंस का गुरुमंत्र, जिम्मेदारियों को लेकर उत्साहित नजर आये सीएम योगी के मंत्री
Yogi Adityanath News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इसमें पीएम मोदी के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने को लेकर चर्चा की गई.
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 घंटे तक मैराथन बैठक की थी. पीएम मोदी ने गुड गवर्नेंस को लेकर सरकार के मंत्रियों को गुरुमंत्र दिया. इसके साथ ही साथ यह भी कहा कि अब वक्त है जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का. इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों के साथ बैठक की.
मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम के निर्देशों पर आगे कैसे बढ़ना है इस पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे प्रोटोकॉल को पीछे रख योगी टू के सभी मंत्रियों के साथ 4 घंटे तक बैठक की. इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने कई सारे अनुभव मंत्रियों के साथ साझा किया. मंत्रियों से उनके बारे में जाना, उनके विभाग के बारे में जाना. हाल ही में मंत्रियों ने जो दौरे किए उसके बारे में उनसे पूछा.
उत्साहित नजर आए सीएम योगी के मंत्री
प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को गुड गवर्नेंस का जो मंत्र दिया उससे योगी सरकार के मंत्री बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. आज लोक भवन में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में मंत्री परिषद की बैठक बुलाई तो सारे मंत्री पीएम मोदी की बैठक के बाद ऊर्जा से भरे नजर आए. सभी ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि जनता से जुड़े जो काम है उसे तेजी से करने हैं और जनता ने जो भरोसा जताया है उस भरोसे पर खरा उतरना है .
आज पहले कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कुल 6 प्रस्ताव पास हुए और उसके बाद मंत्री परिषद की बैठक लोकभवन में हुई जो 40 मिनट तक चली.
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने पीएम के निर्देश पर चीजों को कैसे आगे बढ़ाना है उसका कैसे धरातल पर उतारना है इस पर चर्चा की. साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने 23 मई से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर भी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि सदन में सभी मंत्री अपने विभाग से जुड़ी सभी तैयारी पूरी करने के साथ की विपक्ष के सवालों का शालीनता से जवाब दें.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan को SC में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित