वाराणसी, एबीपी गंगा। यूपी के मुख्यमंत्री दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री अपने दौरे के पहले दिन हरहुआ कोइराजपुर स्थित विद्यालय पर पहुंचे और वहां संघ के विशिष्ट पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में बड़े हिंदूवादी नेता भी मौजूद थे, जहां राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात पर सहमती बनी है कि ट्रस्ट का अध्यक्ष आरएसएस से तय हो। बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर जनता के बीच किस तरह का माहौल है, इस पर भी चर्चा की गई।


पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अहम बैठक करने के साथ ही विश्वनाथ कॉरिडोर में चल रहे कार्यो के स्थलीय निरीक्षण और चौक थाने का निरीक्षण किया। चौक थाने के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि काशी हम सबकी सांस्कृतिक राजधानी है। सीएम ने कहा कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी के साथ विगत पांच वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, उनके सानिध्य में काशी और यूपी के विकास के लिए बहुत कुछ नया हुआ है।



सीएम योगी ने कहा कि भगवान विश्वनाथ धाम की परियोजना तेजी से आगे बढ़ सके, विकास की इन योजनाओं के माध्यम से देश-दुनिया के अंदर आम श्रद्धालु की भावनाओं के अनुरूप कार्य आगे बढ़ सके यही समीक्षा की प्राथमिकता है। चौक थाने के निरीक्षण पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर और आस-पास की सुरक्षा के लिए चौक थाने की महत्ता बताई।