CM Yogi Kashi Vishwanath Temple: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार (26 जून) को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर भी पूजा-अर्चना की. सीएम योगी बाबा विश्वनाथ की नगरी से मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे और वह रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव में मिशन 80 को लेकर सीएम योगी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से सियासी रण का शुभारंभ करेंगे.



हाल ही में हुए नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप की थी और अब बीजेपी की निगाह यूपी की 80 सीटों पर हैं. इसी क्रम में सीएम योगी रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा से चुनावी शंखनाथ फूंकेंगे. सीएम योगी इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र देंगे. इसके साथ ही मोदी सरकार के विकास कार्यों के बारे में भी जनता को बताएंगे. सीएम योगी वाराणसी दौरे के दौरान करखियांव स्थित पैक हाउस जाएंगे और वहां से वह बनारसी लंगड़ा आम, मिर्च सहित अन्य उत्पादों को दुबई के लिए रवाना करेंगे.


हाल ही में सीएम योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा टेनरी एवं अन्य औद्योगिक उत्प्रवाह के संबंध में सघन अनुश्रवण करते हुए उत्सर्जित उत्प्रवाह के मानक का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. नदियों की स्वच्छता बिना जनसहयोग से संभव नहीं है, लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाए. प्रदेश में स्थापित सभी एसटीपी को क्रियाशील रखें. नॉन कंप्लाएन्ट अथवा अक्रियाशील एसटीपी को तत्काल चालू कराया जाए. इसके साथ ही सीएम योगी ने एलान किया कि वर्तमान में प्रदेश में 43 हजार नल कनेक्शन प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं. इसे 50 हजार दैनिक तक विस्तार दिया जाए. पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन की पूर्णता के लिए मार्च, 2024 तक का लक्ष्य रखा है. प्रत्येक दशा में इस अवधि तक प्रदेश के हर घर में नल से जल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.


UP News: जीभ का ऑपरेशन कराने गए बच्चे का कर दिया खतना, अस्पताल का लाइसेंस निलंबित