UP News: यूपी में माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम योगी का बयान, कहा- आरती करनी चाहिए?
Yogi Adityanath on Bulldozer Action: मणिपुर मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वहां फिर से शांति बहाल होगी और वहां पर बीजेपी की सरकार जिस विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही थी वो तेजी से आगे बढ़ेगी.
![UP News: यूपी में माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम योगी का बयान, कहा- आरती करनी चाहिए? UP CM Yogi Adityanath on bulldozer action Said Aarti Performed illegally grabbed government property UP News: यूपी में माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम योगी का बयान, कहा- आरती करनी चाहिए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/3a0613545024fcdd67e8f956993576691687569597971584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogi Adityanath Aarti Statement: उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट इंटरव्यू में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि क्या मुझे उन लोगों की आरती करनी चाहिए जिन्होंने अवैध रूप से सरकारी संपत्ति हड़प ली है? यूपी की जनता अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चाहती है.
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि मैं पिछले सवा 6 साल से अधिक समय से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और 2017 से राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ. पिछले 6 वर्षों में कोई कर्फ्यू नहीं लगा, कोई दंगा नहीं हुआ और सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए. हमने दिखावा या पाखंड का सहारा नहीं लिया. हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, और यदि वे सक्षम हैं, तो वे जीतेंगे. यदि हम सक्षम हैं तो हम जीतेंगे, यदि हम सक्षम नहीं हैं, तो हम हार जाएंगे. यदि व्यक्ति प्रतिद्वंद्वी है और जीतने में सक्षम है, तो उसे जीतना चाहिए. यह एक लोकतांत्रिक अधिकार है. हम उसे इससे वंचित नहीं कर सकते. पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. इस पर कोई नहीं बोलता..सब मौन हैं.
मणिपुर मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मणिपुर में फिर से शांति बहाल होगी और वहां पर बीजेपी की सरकार जिस विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही थी वो तेजी से आगे बढ़ेगी. इसके अलावा उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर कहा कि अगर हम इसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा तो हमें इसे ज्ञानवापी ही कहना चाहिए. मस्जिद के अंदर 'त्रिशूल' क्या कर रहा है? हमने तो इसे वहां नहीं रखा ना. अंदर सुरक्षा है, केंद्रीय बल हैं वहां एक 'ज्योतिर्लिंग' है, देवताओं की प्रतिमाएं हैं. आप इतिहास को तोड़-मरोड़ सकते हैं, लेकिन दीवारों पर मौजूद ऐतिहासिक साक्ष्यों को नहीं. मुझे लगता है कि मुस्लिम पक्ष की ओर से भी यह प्रस्ताव आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उन्हें इसका समाधान निकालना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)