कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग जारी है. राजनेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में बीजेपी की तीन रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी थीं.


उन्होंने ममता बनर्जी के चंडी पाठ को लेकर तंज कसा. सीएम योगी ने पश्चिम मेदिनीपुर की रैली में कहा, ''साल 2014 के पहले इस देश के अंदर एक ऐसी पीढ़ी जन्मी जिसका सेकुलरिज्म मन्दिर जाने से खतरे में पड़ जाता था. लेकिन आज मैं देख रहा हूं कि ममता दीदी भी अब मंदिर में 'चंडी पाठ' कर रही हैं. यह है परिवर्तन. यह है अपना 'नया भारत'.''


‘चंडी पाठ’ सनातन धर्म में मंत्रोच्चार के माध्यम से माता की पूजा की सबसे पुरानी और पूर्ण प्रक्रिया है. ममता बनर्जी 'चंडी पाठ' करती रही हैं. उन्होंने आज ही बांकुरा की रैली में चंडी पाठ किया.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम का विरोध जिसने भी किया उसे जनता ने मुहंतोड़ जवाब दिया है. राम भारत की संस्कृति और परंपरा है. हमें कोई राम से अलग नहीं कर सकता. अगर कोई प्रयास करेगा तो जनता उसे जवाब देगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यही गलती उत्तर प्रदेश के अंदर एक सरकार ने किया था. आज उसके हाल उत्तर प्रदेश में आप देख सकते हैं.


योगी ने कहा, ''मैं पुरुलिया में गया वहां भी लोगों ने जय श्री राम का उद्घोष किया. अन्य सभाओं में भी लोगों ने जय श्री राम का उद्घोष किया. कोई राम से हमें अलग नहीं कर सकता है. कांग्रेस के रहते कभी मंदिर नहीं बन सकता था. टीएमसी के रहते तो कभी नहीं हो सकता था.''


बंगाल चुनाव: राजनाथ सिंह ने मिदनापुर की रैली में सौरव गांगुली का ज़िक्र करते हुए किया ये बड़ा दावा