Uttar Pradesh News Today: फेस्टिवल सीजन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने दीपावली, धनतेरस, दीपोत्सव, देव-दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के सुचारु और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने को कहा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली की लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बगैर कटौती के बिजली की सप्लाई होगी. सीएम योगी ने सभी पर्वों को पूरे हर्ष उल्लास से मनाने की अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर दूसरे लोगों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.
सीएम योगी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों पर माहौल खराब करने वाले उपद्रवियों और अराजक तत्वों को उन्हीं की भाषा में जवाब मिलेगा. उन्होंने पर्व- त्योहार के समय को संवेदनशील बताते हुए पुलिस और प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की मिलावट न हो, इस बात को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. इस दौरान कहीं से भी व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत न आए और व्यवस्था बनाने में उनका सहयोग लें और अपेक्षित सहयोग दें.
पुलिस को दिए ये निर्देश
सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पटाखे की दुकान या गोदाम आबादी से दूर होने चाहिए और सभी जगहों पर फायर टेंडर का पर्याप्त इंतजाम किया जाए. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पुलिस कठोरता से निपटेगी.
त्योहारों के खास मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंताजम करने को कहा. इसके अलावा सभी शहरों में ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए विशेष प्लान बनाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने संवेदनशलील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के भी आदेश दिए.
'फेक न्यूज फैलाने वालों पर हो कार्रवाई'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहार और पर्व पर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ में उन्होंने पुलिस से सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा और इसके लिए हर जिले में एक निगरानी टीम बनाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को खुद मौके पर पहुंचने को निर्देशित किया.
नेपाल से जुड़े जिलों में मुख्यमंत्री ने इंटेलिजेंस के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपावाली को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव 30 अक्टूबर को है, ऐसे में इस बार पहले से अधिक भव्य और दिव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा.
सीएम योगी ने जताया आभार
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और प्रदेश सरकार के जरिये किए जा रहे कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों अंतरिक्ष जगत में भारत की नेतृत्व क्षमता और अधिक मजबूत होगी.
इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को 1000 करोड़ के वेंचर कैपिटल फंड को स्थापित करने का निर्णय लिया. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी का दिवाली पर बड़ा आदेश, UP में 28 अक्टूबर से इस तारीख तक 24 घंटे मिलेगी बिजली