Mulayam Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई जाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को उनके आवास सैफई लाया गया.
मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में अपराह्न तीन बजे किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अनेक नेताओं ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
मुलायम सिंह यादव को पिछले दो अक्टूबर को लो ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन की कमी की शिकायत पर मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके निधन का सोमवार को समाचार मिलते ही उनके लाखों प्रशंसक, समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शोक में डूब गए और उनके सम्मान में पार्टी का झण्डा झुका दिया गया.
यादव के निधन की खबर पाकर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं का पार्टी राज्य मुख्यालय पर आना शुरू हो गया. देखते ही देखते कार्यकर्ताओं और नेताओं का तांता लग गया. तमाम लोग उनके साथ की अपनी पुरानी यादें दोहराते हुए भावुक हो गए. इस मौके पर शोकसभा भी की गई जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर उनके बेटे अखिलेश यादव सहित परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की.