Holika Dahan 2024: गोरखपुर में होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी, तैयारियों में जुटा प्रशासन
Gorakhpur Holika Dahan 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे और शोभायात्रा में शामिल होने के कार्यक्रम को देखते हुए गोरखपुर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया.
CM Yogi Holika Dahan Procession Gorakhpur: गोरखपुर में होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से भक्त प्रहलाद की भव्य शोभायात्रा 24 मार्च को निकाली जाएगी. होली के दिन 26 मार्च को सुबह आरएसएस की ओर से भगवान नृसिंह की शोभायात्रा भी निकलेगी. दोनों शोभायात्रा में होली के रंगों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. यही वजह है कि होली के त्योहार को देखते हुए अराजक तत्वों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर है. अराजक तत्वों पर नजर रखने के साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शोभायात्रा की निगरानी की जाएगी. गोरखपुर के 6 किलोमीटर लंबे शोभा यात्रा रूट और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर आला अधिकारियों ने रूट भ्रमण किया. इसके साथ ही आला अधिकारियों और आयोजक मंडल के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा इंतजामों को भी परखा.
गोरखपुर के पाण्डेयहाता से 26 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा होलिका दहन के पूर्व निकलेगी. इस शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होंगे. वे यहां पर अपना उद्बोधन भी देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को होली के दिन सुबह 8:30 बजे घंटाघर से आरएसएस की ओर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की शोभायात्रा में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के दोनों कार्यक्रमों को देखते हुए आलाधिकारियों ने रूट भ्रमण किया है. गोरखपुर के पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण दस्ते को भी कार्यक्रमों को देखते हुए उसे सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है.
गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने रूट भ्रमण के बाद कहा कि होली का त्यौहार इस पूरे क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. पूरे जनपद में इस त्यौहार के मद्देनजर अधिकारियों के साथ उन्होंने मीटिंग कर ली है. पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी क्षेत्रों में जाकर स्तरीय निरीक्षण कर रहे हैं. जिस रोड पर भी शोभायात्रा-जुलूस आदि निकलेंगे, उस एरिया का रूट भ्रमण किया गया है. आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अराजक तत्वों के ऊपर नजर रखी जा रही है.
जिलाधिकारी ने किया शहर का दौरा
सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. शांतिपूर्वक माहौल में कैसे यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके इसके लिए सभी तैयारियां चल रही हैं. आज इसी को देखते हुए नगर के मुख्य क्षेत्र में जिलाधिकारी और उन्होंने खुद भ्रमण किया गया है. उन्होंने बताया कि 24 और 26 मार्च को होने वाले आयोजन और शोभायात्रा के संदर्भ में आयोजनकर्ताओं के साथ जानकारी भी ली गई है. इसके साथ ही समन्वय स्थापित किया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने में जनता ने हमेशा सहयोग दिया है और उन्हें उम्मीद है कि सभी जनपद वासी इस त्यौहार के समय में सकुशल संपन्न कराने में जनपद गोरखपुर के पुलिस-प्रशासन का भरपूर सहयोग करेंगे.
पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे और शोभायात्रा में शामिल होने के कार्यक्रम को देखते हुए गोरखपुर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. प्रशासनिक और पुलिस के आलाधिकारियों ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि अराजक तत्वों की खैर नहीं है. पाण्डेयहाता से निकलने वाली शोभायात्रा के रूट पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. छतों पर ईंट-पत्थरों की जांच की गई है और इसके साथ ही उसे हटाने के निर्देश का भी सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. स्पेशल और घुड़सवार फोर्स फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं.
शोभायात्रा को लेकर एक्शन में प्रशासन
गोरखपुर के पाण्डेयहाता से शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. रविवार को भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा और होली के दिन मंगलवार को निकलने वाली भगवान नृसिंह की शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है. गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में गोरखपुर के पाण्डेयहाता से निकलने वाली शोभायात्रा के 6 किलोमीटर लंबे रूट पर फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान पूरे रूट पर ड्रोन से छतों की भी निगरानी की गई. जिन घरों की छतों पर ईंट-पत्थर रखे हुए दिखाई दिए उन्हें रात तक हटा लेने की चेतावनी भी दी गई है.
शोभायात्रा के रूट पर ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पाण्डेयहाता, घंटाघर, रेतीचौक, उर्दू बाजार, नखास चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से जाने वाली 6 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा के रूट पर शुक्रवार को ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. इसके साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला गया. हर साल की तरह इस बार भी शोभायात्रा में लोगों की काफी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है. इस अवसर पर एसपी सिटी केके विश्नोई, सीओ कोतवाली, राजघाट थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.
UP News: राकेश टिकैत ने भी दी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले BKU नेता