(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
9/11 Attack Anniversery: अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले की 22वीं बरसी आज, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज के दिन अमेरिका में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत बताया है.
9/11 Attack Anniversery: आज से 22 साल पहले आज ही के दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर घातक आतंकी हमला किया गया था. आज के दिन आतंकियों ने अमेरिका के न्यूयार्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को निशाना बनाया था. इस आतंकी हमले में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. फिलहाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका में हुए इस आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर इसे कायराना हरकत बताया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने आज के दिन अमेरिका में हुए आतंकी हमले को कायराना हरकत बताते हुए इस हमले में मारे गए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने हमले के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दुनिया को एकजुट होने की अपील की है.
अमेरिका में 09/11 कायराना आतंकी हमले में असमय काल-कवलित हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 11, 2023
आइए, हम सभी आतंकवाद की समाप्ति के लिए पूरी शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ एकजुट हों।
आतंकी हमले को बताया कायराना हरकत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट करते हुए लिखा 'अमेरिका में 09/11 कायराना आतंकी हमले में असमय काल-कवलित हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. आइए, हम सभी आतंकवाद की समाप्ति के लिए पूरी शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ एकजुट हों.'
एक ही दिन में प्लान हुए थे चार प्लेन क्रैश हमले
बता दें कि 11 सितंबर 2001 के दिन आतंकी संगठन अलकायदा ने अमेरिका में चार आतंकी हमले प्लान किए थे. इसके लिए उन्होंने एक, दो या तीन बल्की चार प्लेन हाईजैक किए थे. जिसे अलग-अलग जगहों पर क्रैश करना था. जिसमें से पहला प्लेन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से जा टकराया जिसके कुछ ही समय बाद एक दूसरा प्लेन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दक्षिणी टॉवर में जा घुसा. इस आतंकी हमले के तहत तीसरा प्लेन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से टकराया था. वहीं चौथे प्लेन को व्हाइट हाउस या फिर यूएस कैपिटल बिल्डिंग से टकराया जाना था. जो किसी कारणवश पेन्सिलवेनिया के शैंक्सविल के मैदानी इलाके में गिर गया था. फिलहाल इस आतंकी हमले में तकरीबन 3 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
इसे भी पढ़ें:
G20 समिट को लेकर अखिलेश यादव का तंज- 'विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग परोसे, देशवासी 5 किलो अनाज...'