संगम नगरी में कल आएंगे सीएम योगी, महाकुंभ से पहले करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
CM Yogi Prayagraj Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल प्रयागराज के दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरै के दौरान वह कई प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जिले को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
Prayagraj News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी बुधवार (27 नवंबर) को संगम नगरी प्रयागराज आएंगे. मुख्यमंत्री प्रयागराज में करीब साढ़े चार घंटे तक रहेंगे, जहां वह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और जिले को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:50 पर पुलिस लाइंस हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से वह सीधे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाएंगे और वहां आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस मौके पर वह जिले को कुल 227.68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
सीएम के दौरे का शेड्यूल
कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे तक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगे. यहां वह मेधावी छात्रों को मेडल देंगे और उनके बीच अपनी बातें रखेंगे. वह दोपहर 1:20 बजे नगर निगम परिसर में स्थित कंट्रोल रूम आएंगे. यहां पर 4.30 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और दोपहर 1:30 बजे दारागंज इलाके में स्थित नागवासुकी मंदिर पहुंचेंगे.
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद दशाश्वमेध घाट, रिवर फ्रंट रोड, गंगा में हो रही ड्रेजिंग और पांटून पुलों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी संगम नोज पहुंचेंगे. संगम पर पूजा अर्चना करने के बाद वह आई ट्रिपल सी का निरीक्षण करेंगे और फिर परेड मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे.
कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री यहां पर वह 50.38 करोड़ रुपये के स्वच्छता उपकरणों का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, रेडियो और यातायात के 173 करोड़ रुपये के उपकरणों का लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी यहां महाकुंभ पर बनी 3 मिनट की लघु फिल्म भी देखेंगे.
सीएम इन्हें देंगे 2 लाख का बीमा
इसके साथ ही लगभग 20 हजार स्वच्छता कर्मियों और नाविकों को यूनिफॉर्म, लाइफ जैकेट और अन्य उपकरण वितरित करेंगे. इसमें सीएम योगी पांच नाविकों, पांच स्वच्छता ग्राही और पांच स्वच्छता कर्मियों को अपने हाथों से उपकरण देंगे. साथ ही मुख्यमंत्री योगी स्वच्छ कुंभ कोष से 15000 कर्मचारियों को 2 लाख के बीमा का प्रमाण पत्र सौंपेंगे.
अगले माह आएंगे पीएमम मोदी
सीएम योगी परेड मैदान पर करीब 18 मिनट तक लोगों को संबोधित भी करेंगे. सीएम दोपहर 3:40 बजे वापस प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, इस लिहाज से सीएम योगी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सीएम योगी, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'यूपी पुलिस दो असलहे रखती है एक सरकारी, एक प्राइवेट', संभल हिंसा पर सपा ने लगाया गंभीर आरोप