Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष 25 मार्च को पूरा होने जा रहा है, ऐसे में सरकार (UP Government) के साथ-साथ बीजेपी संगठन की तैयारी है कि इसे पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जहां लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके योगी टू कार्यकाल के पहले वर्ष के पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे तो वहीं सरकार के मंत्री सांसद विधायक अलग-अलग जिलों में जाकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे, हालांकि विपक्ष इसे लेकर सरकार (BJP Government) से सवाल पूछ रहा है कि आखिर वो अपने कौन से काम गिनाएगी.


साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आयी. उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसा 37 वर्षों के बाद हुआ जब एक पार्टी की सरकार दोबारा रिपीट हुई और अब योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल 25 मार्च को पूरा हो रहा है. इसे पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनाने की सरकार की तैयारी है. बीजेपी और सरकार ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह जश्न इसलिए भी महत्त्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ लगातार सबसे ज्यादा समय तक उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. योगी 2.0 का पहला वर्ष पूरा होते ही योगी आदित्यनाथ 6 साल 6 दिन के सीएम हो जाएंगे.


सीएम योगी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
योगी टू के एक वर्ष पूरे होने पर एक तरफ जहां सीएम योगी लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो वहीं जिलों में प्रभारी मंत्री सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे. राजधानी में लोकभवन में  आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी अपनी सरकार की छह साल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखेंगे.


उपलब्धियां रखी जाएंगी लोगों के बीच
दरअसल बीते एक वर्ष में योगी सरकार की ऐसी कई उपलब्धियां हैं जिन्हें जनता के बीच में रखा जाएगा फिर चाहे वह बात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की हो जिसमें 33 लाख 50 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं या फिर लखनऊ और आगरा में जी-20 की सफल बैठक हो या अब तक का सबसे बड़ा बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ से अधिक का जो सरकार ने पेश किया उसकी बात हो. इन सभी चीजों को लोगों के सामने रखा जाएगा. हालांकि समाजवादी पार्टी साफ तौर पर कह रही है कि सरकार के पास उपलब्धियों के नाम पर बताने के लिए इन 6 वर्षों में कुछ भी नहीं है.


ये रिकॉर्ड कर चुके हैं योगी अपने नाम
योगी 2.0 का पहला साल पूरा होते ही लगातार 6 साल 6 दिन तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का रिकॉर्ड सीएम योगी अपने नाम कर लेंगे. वैसे उन्होंने एक मार्च को ही सबसे ज्यादा समय 5 वर्ष 346 दिन तक सीएम रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. योगी के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानन्द 5 वर्ष 345 दिन इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं. यह बीजेपी के लिए भी अपने आप में एक उपलब्धि है और इसीलिए बीजेपी संगठन भी अलग-अलग जिलों में कार्यक्रमों के जरिए योगी 2 सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएगी, क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव भी जल्द होने हैं और ऐसे में इन चुनाव में भी इन उपलब्धियों का फायदा मिल सके पार्टी की कोशिश यह भी रहेगी.


UP Politics: इस बीजेपी सांसद को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया अपना फेवरेट, जानें क्या बोले सपा नेता?