लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे है। सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने साधू-संतों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इससे उन्होंने स्वामी नृत्यगोपाल दास से भेंट की। कुछ ही देर में सीएम योगी रमलला के दर्शन करेंगे।


अयोध्या के बाद योगी आदित्यनाथ देवीपाटन जाएंगे। यहीं पर सीएम का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। बता दें कि चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटों के लिए रोक लगा रखी है। चुनाव आयोग की ओर से योगी के भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन आयोग के प्रतिबंध में मंदिर में जाना शामिल नहीं है। यही वजह है कि योगी लगातार मंदिरों में जा रहे हैं और पूजा-पाठ कर रहे हैं।


इससे पहले मंगलवार को लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में गए थे। योगी ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। लखनऊ से पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह भी मंगलवार को इसी मंदिर में गए थे। हनुमान जी के दर्शन के बाद उन्होंने एक रोड शो भी किया था।