CM योगी भी हुए टीम इंडिया के फैन, टी20 मैच देखने के लिए पहुंचे इकाना स्टेडियम
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड टीम के सदस्यों से मुलाकात की और मैच का भी आनंद लिया है.
IND vs NZ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच को देखने के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय टीम की हौसला अफजाई की और उन्होंने क्रिकेटरों के साथ फोटो भी क्लिक कराई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है. यह तीन मैचों की सीरीज है जिसका पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता है.
सुरक्षा को लेकर किए गए व्यापक इंतजाम
इस मैच को लेकर के लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं और ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा स्टेडियम में भीड़ को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पुलिस ने शनिवार को ही स्टेडियम में एंट्री को लेकर दर्शकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी. स्टेडियम के चारों तरफ पार्किंग की व्यवस्था को देखते हुए दयालबाग लॉन, कैंसर इंस्टिट्यूट, और एचसीएल इंटरसेक्शन के नजदीक पार्किंग बनाई गई है. स्टेडियम में शाम 4 बजे से ही एंट्री शुरू हो गई थी.
भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा टी20 मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है. क्योंकि यह मैच भारत के लिए जीतना जरूरी है. अगर इस मैच को भारतीय टीम जीत नहीं पाई तो टीम सीरीज हार जाएगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकबला रांची में हुआ था, इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से हराया था. लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 15वें ओवर तक शानदार प्रदर्शन किया है. कीवी टीम के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, वहीं 15वें ओवर तक न्यूजीलैंड की टीम महज 71 रन ही बना पाई है.