देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं. सीएम योगी 15 नवंबर को विशेष विमान से दोपहर जौलीग्रांट (देहरादून) एयरपोर्ट पहुंचें. यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अगवानी की. दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से दोनों सीएम केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए.
केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. दोनों मुख्यमंत्रियों ने बाबा केदारनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद भ्रमण भी किया. दोनों नेता केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में धूमधाम से दिवाली मनाई.
बदरीनाथ धाम जाएंगे सीएम योगी
केदारनाथ धाम के बाद सीएम योगी बदरीनाथ धाम भगवान बदरीनाथ के दर्शन भी करेंगे. इसके बाद वे यूपी सरकार के गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद किए जा रहे हैं.
बर्फबारी हुई शुरू
गौरतलब है कि, केदारनाथ में सर्दियों की बर्फबारी शुरू हो गई है. यहां अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बावजूद इसके यहां दिवाली में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे. सोमवार यानी कि 16 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं, जिसको लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इससे पहले यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटी है.
ये भी पढ़ें: