CM Yogi Adityanath Reaction: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ? जानें
Yogi Adityanath on Fuel Price Cut: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी कम करने का लाभ सभी देशवासियों को मिलेगा.
UP News: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में की गई कटौती पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी कम करने का लाभ सभी देशवासियों को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र के इस फैसले की सराहना की.
सीएम योगी ने कहा कि PM द्वारा पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम करने का लाभ सभी देशवासियों को मिलेगा. जब दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण महंगाई बढ़ोतरी की ओर है उस समय महंगाई पर रोक लगाने के लिए 6 महीने में दो बार एक्साइज ड्यूटी में कमी करने का निर्णय अभिनंदनीय है.
सीएम ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
सीएम ने ट्वीट किया, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पेट्रोल - डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने का फायदा भारत वासियों को मिलेगा. 6 महीने में दो बार ऐसा करने के लिए पीएम मोदी का हृदय सा आभार करते है . मैं प्रदेश वासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. दुनिया में जिस प्रकार स्थितियां पैदा हुई हैं, उसके बीच पीएम के फैसले का पूरे देश में स्वागत है.'
ये भी पढ़ें-