कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में भद्रकाली मंदिर के पास दिवाली की रात को महापाप हो गया. घर से पटाखे लेने निकली 6 साल की मासूम की बलि दिए जाने की आशंका है. बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत में मंदिर के पास से मिला. शव से कई अंग भी गायब थे.


पटाखे लेने निकली थी बच्ची
दिवाली की रात बच्ची घर से पटाखे लेने निकली थी लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंची जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. रविवार सुबह बच्ची का शव मंदिर के पास से मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बच्ची के पैर लाल रंग से रंगे हुए थे. इसके अलावा मौके से कई ऐसे सामान बरामद किये गये, जो तंत्र मंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं.


सीएम योगी ने जताई संवेदना
कानपुर में हुई इस वीभत्स वारदात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ''कानपुर नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, उन्हें 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. इस प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को अति शीघ्र सजा दिलाएगी.





तंत्र मंत्र की आशंका
जिस जगह मासूम की लाश मिली वहां कुछ सबूत ऐसे भी मिले हैं जो सीधे तंत्र मंत्र की तरफ इशारा कर रहे थे. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


सुबह मिला शव
बच्ची की बेरहमी के साथ हत्या की गई थी. पैर लाल रंग से रंगे हुए थे. उसके शरीर पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे. बच्ची के शरीर के अंग गायब थे. इस वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर फोर्स को तैनात किया गया है.



ये भी पढ़ें:



अयोध्या: राम जन्मभूमि समेत सभी प्रमुख मंदिरों में भगवान को लगाया गया 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग, जानें- क्या रहा खास


सहारनपुर: बुलंद हैं बदमाशों के हौसले, किसान परिवार को बंधक बनाकर लूट लिए लाखों रुपए