UP News: चंदौली में आयोजित अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के 425वें जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने इस दौरान मंच से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्ष के अंदर देश को जो कुछ भी दिया, उन्होंने ये नहीं कहा कि मैं इस जाति को दुंगा इस क्षेत्र को दुंगा और इस योजना का लाभ केवल इस वर्ग को मिलेगा. उन्होंने देश को एक ही मंत्र दिया, सबका साथ सबका विकास. 


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अघोश्वर पीठ कीनाराम बाबा के दर्शन पूजन किए और अघोश्वर कीनाराम की चर्चा करते हुए इशारों-इशारों में बड़ी बात कह डाली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चीजें दिखाती हैं कि एक संत एक योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता है. बल्कि वह अपने कदमों पर चलने के लिए मजबूर करता है. यही कार्य आज से 425 वर्ष पहले इसी रामगढ़ में जन्मे पूज्य बाबा अघोराचार्य कीनाराम जी महाराज ने अपनी दिव्य साधना के माध्यम से हम सबके सामने प्रस्तुत किया.


सीएम योगी ने कहा कि अघोरेश्वर कीनाराम ने एक उच्च कुलीन परिवार में जन्म लिया लेकिन उन्होंने कहा कि छूत और अस्पृश्यता की भावना को त्यागना होगा, तभी यह देश सुरक्षित हो पाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बाबा कीनाराम ने यहां के दलित को, वनवासियों को और यहां के जनजातिय समुदाय को एक बड़ी संख्या में अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करते हुए उनके जीवन को प्रशस्त करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए.


शाहजहां को भी पीट कर भगाया- सीएम योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि दूसरी तरफ मुगल आक्रांताओं  को उसे समय उन्होंने सबक सिखाने के लिए शाहजहां को भी पीट कर भगाने का काम किया था जो उनके चमत्कार को देखने की प्रतीक्षा कर रहा था. उन्होंने उस समय के जो विदेशी आक्रांता जो शासक थे उनको फटकार लगाई थी.


पुलिसकर्मियों को वेतन की भी नहीं चिंता, यूपी सरकार के आदेश के बावजूद नहीं दिया संपत्ति ब्यौरा