लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को तकनीक के इस्तेमाल पर बोलते हुये कई बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा कि तकनीक के जरिये कई समस्या सहज रूप से सुलझ जाती हैं. उन्होंन कहा कि कोरोना काल का जिक्र करते हुये कहा कि, हमने इसे दौरान तकनीक का इस्तेमाल करते हुये तमाम कार्य पूरे किया. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि, इस दौरान 30 लाख फर्जी राशन कार्ड मिले हैं.


87 लाख लोगों को दी पेंशन


सीएम योगी ने कहा कि, ई-गवर्नेंस के जरिये सभी काम सुचारू रूप से किये गये. उन्होंने कहा कि यूपी ई-गवर्नेंस में सबसे आगे रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि, तकनीक के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने बेहतर काम किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जनधन खातों का जिक्र करते हुये कहा कि, इसके जरिये जरूरतमंदों को पैसे दिये गये. पेंशनधारियों को एडवांस में पेंशन दी गई. आंकड़े रखते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने 87 लाख लोगों को पेंशन दी.


गन्ना किसानों को पर्ची सिस्टम से बाहर निकाला 


कोरोना महामारी का जिक्र करते हुये कहा कि, सरकार ने सभी की जरुरतों का ध्यान रखते हुये राशन उपलब्ध करवाया. सीएम ने बताया कि, कोरोना काल में भूख से एक भी मौत नहीं हुई. तकनीक के महत्ता पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि,हमने छोटी-छोटी जमीनों के विवाद का निपटारा किया गया. गन्ना किसानों को पर्ची सिस्टम से निकाला, सारी व्यवस्था ऑनलाइन की गई.


जमीनों के विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि, गरीबों को जो उनका हक है दिया जा रहा है. उन्होंने, बताया कि गांव में जमीनों की मैपिंग ड्रोन के जरिये की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, भाई के सनसनीखेज आरोपों के बाद पुलिस उलझी