सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'अयोध्या अब नए भारत और नए उत्तर प्रदेश का प्रतीक बन गया है'
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत 1,148 युवाओं को 47 करोड़ रुपये का ऋण (Loan) वितरित किया.

Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत 1,148 युवाओं को 47 करोड़ रुपये का ऋण (Loan) वितरित किया. इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कहा कि सीएम युवा अभियान आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा.
सीएम योगी ने कहा कि सरकार युवाओं को बिना किसी बाधा के आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस योजना के तहत युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, अगर वे समय पर मूलधन चुकाते हैं तो ब्याज सरकार वहन करेगी. फरवरी 2024 के बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी और 24 जनवरी 2025 को इसका पोर्टल लॉन्च हुआ.
अब तक 3 लाख से अधिक युवा इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, जिसमें से 32,000 को ऋण स्वीकृत हो चुका है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 से 27 मार्च तक हर जिले में विशेष मेले आयोजित होंगे, जहां और युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा.
अयोध्या बन गया उत्तर प्रदेश का प्रतीक- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि “अयोध्या अब नए भारत और नए उत्तर प्रदेश का प्रतीक बन गया है.” पहले यहां की संकरी गलियां परेशानी का कारण थीं, लेकिन अब चार और छह लेन की चौड़ी सड़कें बनाई जा रही हैं. अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन गई है, जहां स्ट्रीट लाइटें सौर ऊर्जा से जलती हैं. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ ने साबित कर दिया कि संस्कृति भी समृद्धि का आधार बन सकती है. पहले जहां पूरे साल में सिर्फ 2.5 लाख श्रद्धालु अयोध्या आते थे, 2024 में यह संख्या 16 करोड़ से अधिक हो गई.
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या ने स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए. ई-रिक्शा, टैक्सी, होटल, दुकानें और हस्तशिल्प उत्पादों के जरिए हजारों युवाओं ने कमाई की. सीएम योगी ने बताया कि यूपी पुलिस में पहले सिर्फ 10,000 महिलाएं थीं, अब 25,000 से अधिक बेटियां भर्ती हो चुकी हैं. हाल ही में हुई 60,200 पुलिस भर्ती में 12,000 से अधिक महिलाओं को शामिल किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि “पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल था, अब यहां विकास हो रहा है.” प्रदेश की अर्थव्यवस्था 12.75 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 27.51 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
उन्होंने कहा कि “यूपी का युवा अब नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाला बन रहा है.” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनें. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राकेश सचान, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हर की पौड़ी में बचपन के दिन याद करते हुए बाबा रामदेव ने गंगा में लगाई छलांग, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

