UP News: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- '2014 के बाद का भारत सीना तान के चलता है'
International Yoga Day 2023: सीएम योगी ने कहा कि 21 जून को योग के प्रति दुनिया कृतज्ञता ज्ञापित करेगी और 140 करोड़ भारतीयों का सिर गर्व के साथ ऊपर उठेगा कि ऋषि परंपरा को आज दुनिया सम्मान दे रही है.
![UP News: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- '2014 के बाद का भारत सीना तान के चलता है' UP CM Yogi Adityanath Said in Gorakhpur after 2014 India walks with chest Stretched UP News: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- '2014 के बाद का भारत सीना तान के चलता है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/a2257f44ffa385b67a3407cc67836e221687263363378487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: गोरखपुर में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के पहले का भारत दुनिया में सीना तान करके नहीं चलता था लेकिन 2014 के बाद का भारत सीना तान के चलता है. वहीं सीएम योगी ने कहा कि 21 जून को योग के प्रति दुनिया कृतज्ञता ज्ञापित करेगी और 140 करोड़ भारतीयों का सिर गर्व के साथ ऊपर उठेगा कि मेरी ऋषि परंपरा को आज दुनिया सम्मान दे रही है. यह सब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण संभव हो पाया है.
सीएम योगी ने जनता से की योगी करने की अपील
वहीं सीएम योगी ने कहा कि रवि किशन ने कल मुझसे कहा कि गर्मी होगी दिन में तो रात का कार्यक्रम रखें क्या? मैंने उनसे कहा कि कार्यक्रम तो दिन में ही होगा और कल आप देखना कि लोग आएंगे क्योंकि गोरखपुर की जनता गर्मी-सर्दी नहीं देखती. कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैं आपसे अपील करता हूं कि आप भी अपने गांव, वार्ड, क्षेत्र जहां भी हो सके वहां योगासन जरूर करें. भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को जिसके प्रति कल दुनिया कृतज्ञता करेगी और 140 करोड़ भारतवासियों का सर गर्व से ऊपर उठेगा जो सम्मान दुनिया आज योग को दे रही है.
अब गोरखपुर में एम्स की भी सुविधा
सीएम योगी ने कहा कि 6 सालों पहले गोरखपुर बदहाल था,सपा-बसपा और कांग्रेस का बस चलता तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज को कहीं और लेकर चले जाते. अब गोरखपुर में एम्स भी है, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी का ब्लॉक भी बन गया है. अब तो रामगढ़ ताल चमक रहा है. सीएम योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की पावन नगरी, गोरखपुर में 2,604 करोड़ की 727 विकास परियोजनाओं और 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 'Health ATM' के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया.
Gita Press: फिर से बीजेपी की पिच पर वरुण गांधी, गीता प्रेस मामले में आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)